कॉलेज से ट्रक भर जा रही लकड़ी को स्टूडेंट्स ने रोका

ठेकेदार के पास नहीं मिला परमिशन लेटर, पुलिस पहुंची

BAREILLY:

नगर निगम के बाद बीसीबी में भी लकड़ी चोरी को लेकर संडे को बड़ा विवाद हो गया। कॉलेज से एक ट्रक में लदी लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीसीबी के पुराने स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स ने लकड़ी भरे ट्रक को कॉलेज के गेट से निकलने ही नहीं दिया। वहीं लकड़ी ले जा रहे ठेकेदार से परमिशन लेटर दिखाने को कहा। ठेकेदार के परमिशन लेटर न दिखाने पर स्टूडेंट्स ने कॉलेज में चोरी से लकड़ी ले जाने के आरोप लगाए। हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने बारादरी पुलिस थाना को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की। लेकिन स्टूडेंट्स बिना परमिशन कॉलेज से कीमती लकड़ी ले जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

लाखों की लकड़ी, कौडि़याें के भाव

स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन पर कॉलेज की लाखों की कीमत वाली लकड़ी महज 39 हजार रुपए में बेचने के आरोप लगाए। साथ ही कॉलेज प्रशासन पर बिना कोटेशन जारी किए लाखों की कीमत वाली लकड़ी को गलत तरीके से बेचे जाने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज प्रशासन ने गलत तरीके से लकड़ी बेचे जाने के आरोप को खारिज किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो। सोमेश यादव ने कहा कि लकड़ी ले जाने वाली संस्था को परमिशन लेटर जारी न हो सका था। मंडे को परमिशन लेटर जारी हो जाएगा। वहीं कोटेशन के जरिए लकड़ी बेचे जाने की प्रोसेस की गई है। प्राचार्य के भरोसे के बाद स्टूडेंट्स ने हंगामा खत्म किया।

Posted By: Inextlive