-अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया, यात्री रहे परेशान

बरेली:

मुरादाबाद-लखनऊ रेलमार्ग पर फ्राइडे रात से सैटरडे सुबह तक पांच स्थानों पर रेललाइन चटकी पाई गई। इसकी वजह से 38 ट्रेनें बीच रास्ते में घंटों खड़ी रहीं। यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया गया।

सबसे पहले कैंट में मिली सूचना

फ्राइडे रात 10:55 बजे बरेली कैंट स्टेशन का एकाएक सिग्नल लाल हो गया और ट्रेन संचालन बंद हो गया। यार्ड में तकनीकी टीम ने जांच की तो रेललाइन चटकी मिली। रेलकर्मियों ने 11:55 बजे अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा। रात 3:20 बजे दोबारा बरेली कैंट स्टेशन यार्ड का सिग्नल लाल हो गया। जांच में पहले चटकी लाइन से थोड़ी दूरी पर फिर लाइन चटकी पाई गई। इसे तड़के 4:35 बजे अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। रात 1:35 बजे पेट्रोल मैन ब्रजेश कुमार ने स्टेशन मास्टर रामपुर को सूचना दी कि रामपुर-शहजाद नगर के बीच रेललाइन चटकी हुई है। रात 2:50 बजे तकनीकी कर्मियों ने लाइन की अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से चलाना शुरू किया गया। रात 3:28 बजे पेट्रोलमैन संजीव कुमार ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मिलक-नगरिया स्टेशन के बीच रेललाइन चटक गई है। तकनीकी कर्मियों ने रात 3:59 बजे अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से चलना शुरू किया। की मैन अशोक कुमार ने सैटरडे सुबह 5:15 बजे सूचना दी कौढ़ा यार्ड में लाइन चटकने की सूचना दी। तकनीकी टीम ने सुबह छह बजे पटरी की अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को धीमी गति से चलना शुरू कर दिया।

यह ट्रेने हुई प्रभावित

रेललाइन टूटने से मुरादाबाद-लखनऊ के बीच 38 ट्रेनें घंटों रुकी रहीं। इसमें पुरबिया एक्सप्रेस, सत्याग्रह, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, बेगमपुर एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, रानीखेत एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल थीं।

Posted By: Inextlive