- पैसे न देने पर काट दिया महिला के घर का कनेक्शन

- कॉलोनी के लोगों ने पकड़कर की पूछताछ, तो जान छुड़ाकर भागे

बरेली : बिजली कर्मचारी बनकर दो युवक किला क्षेत्र में अवैध वसूली करने के लिए पहुंच गए। पैसे ने देने पर युवकों ने एक महिला के घर का कनेक्शन काट दिया। उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने दोनों युवकों को बंधक बना लिया। काफी देर रात कॉलोनी में हंगामा होता रहा। इसी बीच मौका पाकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। महिला ने किला पुलिस को सूचना देकर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया। सोमवार की शाम को करीब 3 बजे दो युवक बाइक से कॉलोनी में पहुंच। युवक खुद को बिजली विभाग के कर्मचारी बता रहे थे। इसी बीच उन्होने एक महिला से बिल जमा न होने की बात कहकर रुपए की डिमांड रख दी। महिला ने युवकों को बताया कि उसने पिछले माह ही बिजली का बिल जमा किया है। अब उसके ऊपर बिल कहां से आ गया। इसी बीच युवकों ने उसके घर का कनेक्शन काट दिया। विरोध करने पर महिला के साथ अभद्रता भी की। कहासुनी के बाद कॉलोनी के गेट पर काफी भीड़ लग गई। महिलाओं ने खुद को बिजली कर्मचारी बताने वाले दोनों युवकों को रोक लिया। उसके बाद मौका पाते ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

Posted By: Inextlive