उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए.

बरेली (ब्यूरो)। कलेक्ट्रेट सभागार में थर्सडे को उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक की गई। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि उद्योग बंधु की बैठक अहम होती है। ऐसे में संबंधित अधिकारी को पूरी तैयारी के साथ मीटिंग में खुद आना चाहिए। अपने सहायक को बैठक में न भेजें। अब से प्रत्येक माह की 28 तारीख को उद्योग बंधु की बैठक की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों के प्रकरण को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

निवेश मित्र पोर्टल से निस्तारण

मीटिंग में संयुक्त निदेशक उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता ऋषि रंजन गोयल ने मीटिंग की कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाए। डीएम ने रिछा डंडिया वाली पुलिया से डांडी हमीर बंजरिया मार्ग के संबंध में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी और गन्ना विभाग आपस में मिलकर एक सप्ताह में बैठक करते हुए मामले के निस्तारण के आदेश दिए।

Posted By: Inextlive