-रजिस्ट्रार का किया घेराव, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

BAREILLY: बगैर अनुमति के योगा का कोर्स स्टार्ट करना आरयू के लिए गले की हड्डी बन गया है। एकेडमिक काउंसलिंग के सदस्यों के विरोध के बाद अब छात्र भी इसके विरोध में उतर आए हैं। अंबेडकर छात्र सभा के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने वेडनसडे रजिस्ट्रार का घेराव किया। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें गुमराह करते हुए योगा में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे। जबकि कोर्स को शुरू करने की अनुमति गवर्नर से ली ही नहीं। वहीं, स्टूडेंट लीडर ने स्टूडेंट्स के आवेदन की फीस वापस करने की मांग की।

प्रोफेसर्स की योग्यता पर सवाल

वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने अंबेडकर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य का घेराव किया। स्टूडेंट लीडर ने कहा कि यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी कोर्स स्टार्ट करने को कहा था। यूनिवर्सिटी ने आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए नियमों की अनदेखी कर दी। योगा कोर्स स्टार्ट कर दिया। साथ ही इसे शुरू करने के लिए न तो गवर्नर और न ही शासन से अनुमति ली। इसके अलावा योगा के कोर्स को न तो कार्य परिषद और न ही विद्या परिषद में रखा गया। इसके साथ ही स्टूडेंट लीडर ने कोर्स के लिए तैनात किए गए प्रोफेसर्स की योग्यता पर भी सवाल उठाए। स्टूडेंट लीडर ने कहा कि एप्लाइड फिलॉसफी के एचओडी डॉ। रंजन कुमार और डॉ। एके सिंह किस आधार पर योगा पढ़ाने में सक्षम हैं। रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया कि स्टूडेंट्स के हित में कदम उठाया जाएगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स माने। इस मौके पर उपेन्द्र पटेल, रोहित पटेल, मोर सिंह, अजय और देव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive