- शहरी क्षेत्र में 4697 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन, घरों से कम निकले लोग

- टीका लगाने में युवा आगे, 45 वर्ष से अधिक का मात्र 40 फीसद आंकड़ा

बरेली : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लोग आगे आने लगे हैं। बुधवार को टीकाकरण कराने वालों में शहरी लोगों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अधिक उत्साह दिखा। वहीं, टीकाकरण करवाने वालों में युवाओं का आंकड़ा अधिक रहा। 45 वर्ष से अधिक आयु के मात्र 40 फीसद लोगों ने ही वैक्सीनेशन करवाया।

अर्बन से आगे रूरल

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह के अनुसार बुधवार को जिले में 9426 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में टीका लगवाने वालों की संख्या अधिक रही। वहां 4728 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वही, शहर में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 4697 रही। जिले में 18 साल से 44 साल तक आयु वर्ग के 8416 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 652 लोगों को पहली और 38 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। साठ साल से अधिक उम्र के 247 लोगों को पहली और 43 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण कराने वालों में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या कम रही। टीकाकरण के ढाई हजार के लक्ष्य में से 1009 यानी सिर्फ 40 फीसद लोगों ने ही टीका लगाया। वही, 18 से 44 साल तक आयु वर्ग में 10800 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। इसमें 8416 लोगों ने टीका लगवाया। यानि करीब 78 फीसद लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

10800 युवाओं को वेडनसडे को वैक्सीनेट करने का था टारगेट

8416 युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

1009 45 प्लस वालों को लगा टीका

290 सीनियर सिटीजन ने लगवाई वैक्सीन

4728 लोगों ने रूरल एरिया में लगवाया टीका

Posted By: Inextlive