युवक ने स्टेटस पर लगाया फोटो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस


बरेली (ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। युवक ने शस्त्र पूजन के दौरान तमंचे के साथ फोटो खिंचवा कर अपने स्टेटस पर लगा दिया। कुछ ही देर में फोटो वायरल हो गया। जानकारी होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि तमंचे के साथ वायरल फोटो आरएसएस कार्यकर्ता का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सुभाषनगर में हुआ था आयोजन
बताया जाता है कि सुभाषनगर स्थित एक शिक्षण संस्थान में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ था। जिसमें हिंदू संगठन के नेताओं के साथ ही आरएसएस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इस दौरान एक आरएसएस कार्यकर्ता ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने के बाद अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा ली। इसके बाद आरएसएस कार्यकर्ता का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


सुभाषनगर के मणिनाथ का है युवक
सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच की गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि वायरल फोटो में दिखने वाला युवक सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मणिनाथ का रहने वाला अमन सक्सेना है। अमन सक्सेना आरएसएस के साथ ही एक हिंदू संगठन का सदस्य भी है। सुभाषनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


दो दिन पूर्व फायरिंग का हुआ था वीडियो वायरल
बुधवार को बारादरी थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर में शस्त्र पूजन के दौरान पंजाबी महासभा के पांच-छह लोगों ने जमकर हर्ष फायरिंग की थी। वीडियो वायरल होने के बाद बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। पुलिस का कहना है कि अभी युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वालों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।

वर्जन
मामला संज्ञान में है। मणिनाथ चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं। जांच चल रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विश्वजीत प्रताप सिंह, सुभाषनगर थाना प्रभारी निरीक्षक

Posted By: Inextlive