-दो दिन से हाई और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं क्षेत्रवासी

-शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से बिजली विभाग के खिलाफ अक्रोश

बरेली।

शहर के लोग बिजली कटौती एवं वोल्टेज में उतार चढ़ाव से परेशान हैं। कई दिनों से लगातार बिजली में उतार चढ़ाव होने की वजह से बिहारीपुर में कई घरों में उपकरण तक फुंक गए। हालात को देखते हुए लोगों ने बिजली विभाग में शिकायत भी दी है, लेकिन अधिकारियों ने अर्थिंग की समस्या बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। गर्मी में लगातार हो रही कटौती से भी लोग त्रस्त हो चुके है।

तीन दिन से बनी है समस्या

तमाम प्रयास के बाद शहर की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पिछले तीन दिन से बिहारीपुर पुलिस चौकी के पीछे के लोग बिजली के लो और हाई वोल्टेज की वजह से परेशान हैं। चौपुला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बिहारीपुर के लोगों का कहना है कि ट्यूजडे रात में हाई वोल्टेज बिजली की वजह से उनके घरों के उपकरण खराब हो गए। इससे पहले भी इसी तरीके से हाई वोल्टेज आए थे और उनके घरों के कापॅी उपकरण खराब हो गए थे। मोहल्ले के लोगों ने हाइडिल के कर्मचारियों और अधिकारियों से पहले भी शिकायत की थी मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब दोबारा फिर हाई वोल्टेज आने की वजह से उनके घरों के उपकरण फुंक गए। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि अवर अभियंता से जब मामले की शिकायत दर्ज कराई तो करीब चार घंटे के बाद बिजली की सप्लाई शुरू हो सकी।

Posted By: Inextlive