Bareilly: क्रिकेट मैच के साथ वोटिंग अवेयरनेस. बरेलियंस के लिए यह एक पंत दो काज सरीखे है. ब्रोसिड स्पोट्र्स मैनेजमेंट और सिस्फा-इस्फी द्वारा ऑर्गनाइज होने वाले नाइट लेग लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से पब्लिक को वोटिंग के लिए अवेयर भी किया जाएगा. इसका मोटिव रॉक दी वोट थ्रू स्पोट्र्स भी रखा गया है. डिस्ट्रिक्ट एडमिनीस्ट्रेशन इस नेक कार्य में अपना सहयोग दे रहा है. यह टूर्नामेंट 26 फरवरी से 29 फरवरी तक पदमावती एकेडमी के कैंपस में ऑर्गनाइज किया जाएगा.


रिकॉर्ड वोटिंग का मोटिवप्रेस कांफ्रेंस को अड्रेस करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट शिशिर ने बताया कि डीएम की यह मंशा है कि बरेली की पब्लिक अधिक से अधिक संख्या में वोट करने के लिए अपने घरों से बाहर आए। रिकॉर्ड 70 परसेंट से ज्यादा वोटिंग होने की उम्मीद जता रहे हैं इसलिए इस इवेंट को भी वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत जोड़ दिया गया है।50 से ज्यादा टीम्स प्रोफेशनल, कॉर्पोरेट और लेडीज की तकरीबन 50 से ज्यादा टीम्स पार्टिसिपेट करेगी। अभी तक 30 से ज्यादा टीम्स रजिस्ट्रेशन करा चुकी है। कॉर्पोरेट सेग्मेंट के लिए वाडीलाल, टाटा, आरके कन्सट्रक्शन, श्री कम्प्यूटर्स, लूपिक फार्मा समेत अन्य टीम्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टूर्नामेंट के लिए स्टेट के बाहर की टीम्स को भी अप्रोच किया गया है।वोटिंग आई कार्ड जरूरी
ब्रोसिड स्पोट्र्स मैनेजमेंट के सौरभ भामरी और ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सेक्रेट्री निखील अरोड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब, कॉर्पोरेट और लेडीज के तीन अलग-अलग सेग्मेंट हैं। मैच वोटिंग के लिए भी अवेयर करेगा इसलिए टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाले सभी प्लेयर्स का वोटिंग आई कार्ड होना जरूरी है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से अपील की गई है कि जिन प्लेयर्स के पास वोटिंग आई कार्ड नहीं है उनके लिए वहीं पर स्पेशल कैंप लगाया जाए।

Posted By: Inextlive