- स्टेडियम रोड पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई कार, लोग बचे

- सीवर डालकर छोड़ी सड़कों पर बना कीचड़, लोग फिसले, वाहन पलटे

बरेली : शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के बीच शनिवार रात से हुई बारिश आफत बनकर आई। जहां भी चौड़ीकरण को सड़कें खोदी गई थीं, वह पानी से भर गई। सीवर लाइन डालने के बाद छोड़ी सड़कों पर बेतहाशा कीचड़ हो गया। इस पर राहगीर गिरकर चोटिल हुए। वही कई जगह वाहन पलट गए।

कई राहगीर हुए घायल

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में सिविल लाइंस, विकास भवन के सामने, जंक्शन मालगोदाम रोड, प्रभा टाकीज रोड को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे पर नाला निर्माण और सड़क चौड़ा करने को खोदाई हो रही है। इसके साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत ईंट पजाया चौराहा से डेलापीर होते हुए आइवीआरआइ तक सड़क का चौड़ीकरण को सड़क किनारे खोद दिए हैं। शनिवार देर रात से हो रही बारिश के बाद इन सड़कों के किनारे पर पानी भर गया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। स्टेडियम रोड पर माडल टाउन चौकी के पास रविवार दोपहर एक कार किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। वही, जल निगम ने सिटी स्टेशन से किला होते हुए अलखनाथ मंदिर के सामने से स्टेट बैंक कालोनी तक सीवर लाइन डालने के बाद सड़क कच्ची छोड़ दी है। बारिश के बाद वहां जबरदस्त कीचड़ व जलभराव हो गया। इसमें कई ई-रिक्शा, टेंपो पलट गए। कई दोपहिया वाहन भी गिरने से लोग चोटिल हुए। कार्यदायी संस्थाओं ने हादसे रोकने के लिए कही भी बैरियर नहीं लगाए हैं।

Posted By: Inextlive