शहर में पांच जून से अब तक 8761 रेड लाइट जंप करने वालों के चालान चालान का भी नहीं भय बेखौफ होकर जंप कर रहे रेड लाइट

बरेली (ब्यूरो)। सिटी को स्मार्ट बनाने की चाहे जितनी भी कवायद कर लें। लेकिन, जब तक बरेलियंस स्मार्ट नहीं होंगे, तब तक सभी कवायदें बेकार हैं। स्मार्ट सिटी में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पांच जून से ई-चालान की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। लेकिन, शहरवासी यातायात नियमों का बेखौफ होकर उल्लंघन कर रहे है। पांच जून से अब तक शहर में 17761 लोगों के ई-चालान हो चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करने पर 8761 लोगों के चालान किए गए हैं।

नियमों के अनदेखी
शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 21 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर ई-चालान की व्यवस्था की गई। इसमें अभी तक 11 चौराहों पर ई-चालान शुरू हो चुके हैं। लेकिन, शहर के लोगों में ई-चालान का कोई भय नहीं है। ज्यादातर लोग जुर्माना भरने को तैयार हैं, पर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वे बेखौफ होकर रेड लाइट जंप कर रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो पांच जून से अब तक 17761 वाहनों के ई-चालान किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चालान ऐसे लोगों के किए गए हैं, जिन्होंने रेड लाइट जंप की है। इसके बाद भी शहर के जिन चौराहों पर ई-चालान शुरू हो चुके हैं, वहां देखा जा सकता है कि बाइक सवार ई-चालान और जुर्माने से बेखौफ होकर रेड लाइट जंप कर रहे है।

सरकारी वाहनों के नहीं ई-चालान
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि सरकारी वाहन इमरजेंसी में निकलते हैं। ऐसे में सरकारी वाहनों के ई-चालान नहीं किए जा रहे है। साथ ही बताया कि 28 जून से हेलमेट और सीट बेल्ट पर चालान बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि सीसीटीवी कैमरे को अपडेट किया जा रहा है। इसके बाद हेलमेट और सीट बेल्ट पर भी चालान शुरू हो जाएंगे।

10 चौराहों पर भी जल्द शुरू होंगे
उन्होंने बताया कि शहर में 21 स्थानों पर ई-चालान की व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, पर ई-चालान अभी तक सिर्फ 11 चौराहों पर ही शुरू किए गए हैं। जल्द ही शेष 10 चौराहों पर भी ई-चालान शुरू कर दिए जाएंगे।

बाइकों से नंबर मिटाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि लोगों ने ई-चालान से बचने के लिए नए-नए रास्ते तलाश कर लिए हैं। कुछ लोगों ने तो वाहनों से नंबर ही मिटा दिए हैं ताकि कैमरे में नंबर कैप्चर नहीं होगा तो ई-चालान से बचा जा सकता है। लेकिन विभाग की ओर से जल्द ही ऐसा करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट एंड फिगर
05 जून से शहर में शुरू हो चुके हैं ई-चालान
21 स्थानों पर लगाए जा चुके हैं सीसीटीवी कैमरे
11 स्थानों पर शुरू हो चुकी है व्यवस्था
10 स्थानों पर भी जल्द शुरू होगी प्रॉसेस
17765 वाहनों के अभी तक हो चुके हैं ई-चालान
8761 ई-चालान सबसे ज्यादा रेड लाइट जंप करने वालों के हुए

वर्जन
अब तक शहर में 17,761 वाहनों के ई-चालान किए गए हैं। इनमें रेड लाइट जंप करने पर सबसे ज्यादा 8761 लोगों के ई-चालान किए गए हैं। जल्द ही शेष 10 स्थानों पर भी ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive