बरेली: फतेहगंज पश्चमी पुलिस ने शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे खिरका मोड़ से ट्रक व कार को रोककर दोनो वाहनों से 305 पेटी शराब बरामद कर चालक समेत 5 को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में बि¨ल्डग मटेरियल के शट¨रग के सामान के नीचे हरियाणा मार्का अवैध शराब रखी थी। ट्रक से 285 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.जबकि एक अन्य वाहन (कार) से 20 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों में एक ने अपना नाम मनोज कुमार निवासी कॉलोनी जोरी नगर लाइन पर बहादुरगढ़ लाइन पर झज्जर हरियाणा, दूसरे ने देवेंद्र ग्राम डिगल थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा, विकास ग्राम मुकुंदपुर थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, तीसरे ने विकास निवासी मुकंदपुर सदर बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, चौथे अनिल ग्राम कानूनदा थाना सदर बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा,पांचवे ने सगीर अहमद निवासी ग्राम मोहल्ला हसनपुर कनेरा रोड थाना हसनपुर जिला अमरोहा बताया। स्थानीय थाना पर ट्रक व कार दोनो वाहनों को सीज किया गया। तलाशी के दौरान इन पांचों से 40,110 हजार को बरामद किया गया .इन दोनो वाहनों में अबैध शराब है.संदेह के आधार पर सीओ रामानन्द राय ने थानां प्रभारी ़फतेहगंज पश्चमी को दोनो वाहनों की तलाशी का जिम्मा सौंपा गया.एसएचओ चंद्र किरण यादव ने अधीनस्थों उपनिरीक्षकों संजय सिंह ,सत्येंद्र कुमार ,आबकारी निरीक्षक मीरगंज शैलेश कुमार शुक्ला ने दोनो वाहनों को रोककर तलाशी ली.इन दोनों वाहनों से 305 पेटी अबैध शराब बरामदगी के साथ चालक समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया.एसएचओ चंद्र किरण यादव ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 22 लाख है।

Posted By: Inextlive