अचानक तापमान में गिरावट आने से मार्केट में बढ़ी शॉपिंग करने वालों की रौनक

बरेली (ब्यूरो)। तापमान में अचानक गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है। दिन के तापमान में धूप निकलने के कारण भले ही राहत है, लेकिन रात के तापमान में अभी भी काफी गिरावट दर्ज की गई। जिस कारण दिन की अपेक्षा रात को ठंड का अधिक बरेलियंस को अहसास हो रहा है। 25 नवंबर को ही जिले में अधिकतम 25 और न्यूनतम 9.5 डिग्री रहा है। अब ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिन का तापमान धूप निकलने के कारण सामान्य रहा हो, लेकिन रात के तापमान में गिरावट रहने के कारण सर्दी बढ़ी हुई है। इसका असर भी मार्केट में देखने को मिल रहा है। सर्दी से बचाव के लिए लोग गद्दा, लिहाफ, हीटर, गीजर और गर्म कपड़े की खूब शॉपिंग कर रहे हैं। इससे मार्केट में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है।

रेटों में हुआ इजाफा
गरम कपड़ों में ही रेडीमेड गारमेंट की बात करें तो इस समय 15=20 परसेंट तक रेटों में इजाफा हुआ है। कई नए प्रोडेक्ट और डिजाइन मार्केट में अवेलेबल हैं, जो कस्टमर्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं। वहीं गद्दा-लिहाफ शोरूम ओनर्स की मानें तो रुई के रेट में वृद्धि होने से 20 परसेंट तक रेट लिहाफ और गद्दा के बढ़े हुए हैं। इलेक्ट्रिकल मार्केट शोरूम ओनर्स की मानें तो उनके यहां कई नए डिजायन और प्रोडेक्ट अवेलेबल हैं, लेकिन इस बार रेट में भी 20 परसेंट तक का इजाफा है। फिलहाल कस्टमर्स को बेहतर रेट में डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

गीजर और रूम हीटर की डिमांड
मार्केट में इस समय ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर और गीजर की अधिक डिमांड कर रहे हैं। इसके साथ ही ब्लोअर और सन लाइट हीटर की डिमांड अधिक कर रहे हैं। शोरूम ओनर्स की माने तो पिछले वर्ष जो रूम हीटर और ब्लोअर 700-900 रुपए में मिल जाता था, इस बार उसके रेट में 300-400 रुपए का इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं गीजर की बात करें तो गीजर दस और पच्चीस लीटर की डिमांड मार्केट में कस्टमर्स अधिक कर रहे हैं। कस्टमर्स को सबसे अधिक गैस गीजर और दूसरे नम्बर पर फिर इलेक्ट्रिक गीजर पसंद आ रहे हंै। गैस गीजर 3500 रुपए में छह लीटर से शुरूआत है। जबकि इलेक्ट्रिक गीजर 4 हजार रुपए से 10 लीटर की शुरूआत है। इसी तरह से क्वालिटी और ब्रांड के अनुसार रेट में भी परिवर्तन हो जाता है। शोरूम ओनर्स कस्टमर्स को उसकी डिमांड के अनुसार ब्रांड भी रख रहे हैं।

दामों में 15 प्रतिशत की वृद्धि
मार्केट में इस समय गीजर, ब्लोअर और सन लाइट हीटर की डिमांड आ रही है। कस्टमर्स को उसकी डिमांड के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे हैँ। अभी सर्दी शुरू हुई है इस बार मार्केट में बिजनेस अच्छा रहेगा।
वरुण, तरुण इंटरप्राइजेज

इनकी भी सुनें
गैस गीजर के साथ इलेक्ट्रिक गीजर की डिमांड भी बढ़ी है इस बार पिछली बार की अपेक्षा 15 परसेंट तक रेट में भी इजाफा हुआ है। लेकिन कस्टमर्स के लिए हर तरह के प्रोडेक्ट मार्केट में उपलब्ध है। कई ब्रांड के प्रोडेक्ट भी मौजूद हे।
समीर, एसएस इलैक्ट्रिीकल

पिछली बार की अपेक्षा इस बार रुई के रेट में इजाफा हुआ है, जिस कारण गद्दा-लिहाफ के रेट में बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार की तुलना में मात्र 15 परसेंट ही हुआ है। कस्टमर्स की पसंद के अनुसार सामान उपलब्घ है।
राज कश्यप, राज जयपुरिया रजाई स्टोर

रुई के रेट में इजाफा होने से पिछली बार की अपेक्षा इस बार खादी गांधी आश्रम के गरम कपड़ों में ही रेट बढ़ा है। दस परसेंट रेट में इजाफा हुआ है लेकिन अभी छूट भी खादी भंडार पर 20 परसेंट दी जा रही है।
वीके चतुर्वेदी, इंचार्ज खादी गांधी आश्रम

सर्दी बढऩे के साथ रेडीमेड गारमेंट की सेल बढ़ी है। कस्टमर्स के लिए अलग-अलग ब्रांड के कपड़े शॉप पर मौजदू है। कस्टमर्स के लिए यह खूब पसंद भी आ रहे हैं और खूब शॉपिंग भी हो रही है। पिछली बार की अपेक्षा 15 परसेंट रेट इस बार बढ़े हुए हैं।
अनमोल, रेडीमेड गारमेंट्स

Posted By: Inextlive