कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए शुभ सोमवार आ गया. कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत किशोरों को सोमवार से वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. पहले दिन 10 हजार किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के 30 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा. किशोरों के वैक्सीनेशन का इनॉगरेशन समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र सीआरसी सीतापुर आई हॉस्पिटल में होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, तैयारियां चल रही हैं। किशोरों को को-वैक्सीन का वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 50 हजार डोज मंगा ली गई हैं। नियमित रूप से वैक्सीन आती रहेगी। जिन किशोरों का पंजीकरण नहीं हो पाएगा, उनको भी टीका लगाया जाएगा। बूथ पर ही पंजीकरण कर दिया जाएगा। सभी बूथों पर वैक्सीनेटर की ड्यूटी लगा दी गई है। किशोरों के लिए 70 बूथ बनाए गए हैं। हालांकि, वे किसी भी कोवैक्सीन वाले बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।इंटरमीडिएट स्कूलों में लगेगा कैंप15 से 18 वर्ष तक के किशोर बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट स्कूलों में मिल जाएंगे। वहां कैंप लगाकर उन्हें टीका लगाने की तैयारी है। इसके अलावा सामान्य बूथों पर भी उन्हें टीका


लगाया जाएगा। 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं व 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जन को बूस्टर डोज दी जाएगी। इनकी सूची तैयार हो चुकी है।जिले में 6 एक्टिव केस सीएमओ ने कहा, कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढऩे लगे हैं। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें। भीड़

वाली जगहों पर बिना जरूरत के न जाएं। इस समय जिले में छह सक्रिय पेशेंट हैं। आकलन किया जा रहा है कि यहां कोरोना संक्रमण बाहर से आया है। क्योंकि दो संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री है। दोनों कोलकाता से आए हैं। इसलिए बाहर से आने वालों से विशेष सावधान रहें। उनकी कोविड जांच आवश्यक करवाएं। विदेश से आने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।किशोरों के वैक्सीनेशन के बूथ- सीआरसी, सीतापुर आंख अस्पताल- लिटिल फ्लावर, धर्मपुर- एम्स, कूड़ाघाट- पीएचसी, मोहद्दीपुर- पीएचसी, निजामपुर- पीएचसी, शाहपुर- सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग- रेल विहार फेज-तीन- जिले के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रफैक्ट फीगर जिले में 15 वर्ष से ऊपर 3.12 लाख बच्चे ऐसे हैं जिन्हें को-वैक्सीन लगनी है।- 33,285 हेल्थ केयर वर्कर्स हैं।- 60 वर्ष से ऊपर 4,49,077 सीनियर सिटीजन। - इनका वैक्सीनेशन 11 जनवरी से शुरू होगा। उपलब्ध वैक्सीन 50 हजार को-वैक्सीन कोविशील्ड-65,345ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले कोविन एप पर जाएं।- आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।- रजिस्ट्रेशन के लिए एक फोटो आईडी प्रुफ की जरूरत पड़ेगी।- मोबाइल नंबर डालते ही ओटीपी डालें।- इसके बाद अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। - किशोरों को भारत बॉयोटेक की को-वैक्सीन लगाई जाएगी।

- अभी 15 से 18 साल के किशोरों को ही वैक्सीन दी जाएगी।कौन सी आईडी की जरूरत- किशोरों का रजिस्ट्रेशन उनके आधार कार्ड से किया जाएगा।- आधार कार्ड न होने पर रजिस्ट्रेशन स्कूल आईडी कार्ड से भी हो सकता है।- ऑनलाइन के अलावा सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।- किशोरों के खुद के फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।- उनके माता-पिता के फोन नंबर से भी किया जा सकता है।- एक फोन से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।- रजिस्ट्रेशन के लिए नए नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्जन 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive