यात्रियों की बढ़ती संख्या और गर्मी में सफर को आसान बनाने के लिए आईं दस और इलेक्ट्रिक बसें अभी लोगों को और इंतजार करवाएंगी. उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके हैं जबकि रूट भी फाइनल नहीं किया जा सका है. ऐसे में 15 जून से गोरखपुर पहुंची बसों में सफर करने के लिए गोरखपुराइट्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. आरटीओ में इन बसों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीएसआरटीसी रूट सर्वे करेगा. इसके बाद यह बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में पॉल्युशन फ्री एनवायर्नमेंट के लिए गवर्नमेंट ने गोरखपुर को भी इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी। सिटी में अभी 15 बसें चल रही हैं। सबसे अधिक छह बसें गोरखपुर से सहजनवां रूट पर लगी हैं। इन बसों से से रिकॉर्ड कमाई हो रही है। इसको देखते हुए और बसें चलाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 15 जून को बसें तो आ गईं लेकिन रजिस्ट्रेशन और रूट सर्वे में बसें फंस गईं। करीब एक हफ्ते बाद भी आरटीओ में बस का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। बस के रजिस्ट्रेशन के बाद यूपीएसआरटीसी रूट सर्वे करेगा। जिन रूट पर यात्रियों की अधिकता होगी उन पर अधिक बसें चलाई जाएंगी। गर्मी ने और बढ़ाई यात्रियों की संख्या
गर्मी अधिक पडऩे से लोग इलेक्ट्रिक बस को खूब पंसद कर रहे हैं। यही कारण है कि इन बसों में यात्रियों को बैठने के बमुश्किल से मिल रही है। कई यात्री खड़े-खड़े ही यात्रा कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बस को सड़क पर दौड़ाने के लिए तेजी से प्रयास हो रहे हैं। जल्द ही आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। फिर रूट सर्वे हो जाएगा। इसके बाद बसें चलने लगेंगी। - केके मिश्रा, स्टेशन मैनेजर

Posted By: Inextlive