गोरखपुर के जिला अस्पताल या बीआरडी मेडिकल कॉलेज में क्रिटिक केयर ब्लॉक बनाने की कवायद शुरू कर दी गई हैं. शासन ने अस्पताल प्रशासन को पत्र भेजकर जमीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी गई है. क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत किया जाएगा. इसके लिए 6500 वर्गमीटर जगह जरूरत है. जमीन के बारे में शासन ने जिला अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).जिला अस्पताल में गंभीर पेशेंट्स को चिकित्सा सुविधाएं देने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में बीआरडी मेडिकल कॉलेज संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अब जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। जिला अस्पताल में 315 बेड हैं और यहां 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए 8500 वर्गमीटर जगह जरूरी है। जमीन के बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगी गई है। शासन से पत्र मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे पूरा होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बढ़ेगी चिकित्सा सुविधा
मिला जानकारी के अनुसार सबकुछ ठीक रहा तो 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक में कई हाईटेक चिकित्सा सुविधाएं होंगी। इसमें आईसीयू के होंगे, आईसोलेशन वार्ड, इसके साथ ही एचडीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सेवा आदि रहेगी। शासन ने हॉस्पिटल के लिए जिला अस्पताल प्रशासन से सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक हॉस्पिटल के लिए शासन की तरफ से पत्र मिला है। जमीन के लिए सर्वे करवाया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। - डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive