- स्वास्थ्य विभाग ने दुरुस्त कराया कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 209

- पहले दूसरे जिलों की मौतों के आंकड़ों को शामिल न करने से आ रही थी प्रॉब्लम

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा

GORAKHPUR: गोरखपुर में पिछले कई दिनों से आंकड़ों की हो रही गड़बड़ी को स्वास्थ्य विभाग ने सुधार लिया है। दूसरे शहर की मौतों को कुल केस में ना जोड़े जाने की वजह से आ रहे अंतर को दुरुस्त करा लिया गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर में अब तक मरने वालों की संख्या 209 पहुंच चुकी है। इसमें गोरखपुर जिले के 166 केस हैं, जबकि बाकी केस दूसरी जगहों के हैं, जिनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था, लेकिन वह बचाए नहीं जा सके। आंकड़ों की गड़बड़ी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सोमवार के अंक में हड़बड़ी में हो रही गड़बड़ी हेडिंग से खबर छापी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें ने आंकड़े को दुरुस्त कर जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े को सार्वजनिक कर दिया।

106 नए केस, कोई मौत नहीं

कोरोना का संक्रमण का चेन धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही है। 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 106 नए केसेजे सामने आए हैं। जबकि जिले में कोई मौत नहीं हुई है। 179 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज समेत गोरखपुर के प्राइवेट कोविड अस्पताल में पड़ोसी राज्य बिहार और गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर व महाराजगंज जिले के मृतकों के नाम गोरखपुर जिले के कॉलम में पोर्टल पर अपलोड होने के कारण गोरखपुर में मौत का आंकड़ा 209 पहुंच गया है। इसमें कुछ मौत के आंकड़े कम होंगे। इसके लिए शासन स्तर पर नाम कटवाए जाने की कवायद चल रही है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर में कोरोना के अब तक 14121 के केसेज हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1472

स्वस्थ हुए -12440

मौत - 209

कुल केसेज - 14121

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 106

कोरोना को मात दिए -179

मौत - 00

सिटी में नए केस - 42

रूरल में -36

सिटी में - 42 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 13

गोरखनाथ क्षेत्र में -15

कोतवाली में -04

कैंट में - 05

रामगढ़ताल में -03

गुलहरिया में -02

राजघाट में -07

रूरल में - 36 केस

बांसगांव में -01

बेलघाट में -01

ब्रह्मपुर में -01

कैंपियरगंज में -01

चारगांवा में -13

गगहा में -03

जंगल कौडि़या में -01

खोराबार में -11

सहजनवां में -01

गोला में -02

बड़हलगंज में -01

अन्य -28

कुल केस -106

24 घंटे में कोरोना के 106 नए मामले आए। जबकि 179 ने कोरोना को मात दिया। अब तक गोरखपुर में 12440 ने कोरोना से जंग जीत लिया है। कुल केस 14121 हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive