- फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस डिपार्टमेंट, नगर निगम प्रशासनिक व पंचायत विभाग के वर्कर्स में दिखा जबरदस्त उत्साह

GORAKHPUR: कोरोना वैक्सीनेशन के मॉपअप राउंड में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मॉपअप राउंड में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान 32 बूथ पर कुल 3717 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इनमें 3267 मेल व 450 फीमेल शामिल रहीं, जबकि वैक्सीनेशन का टारगेट 3476 लोगों के लिए रखा गया था। इस प्रकार देर शाम तक हुए कोविड वैक्सीनेशन 107 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि 19 फरवरी को हुए वैक्सीनेशन में 100.47 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हुआ था। हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो फ्रंट लाइन वर्कर्स में सबसे ज्यादा उत्साह नगर निगम में बनाए गए बूथ पर देखा गया। जहां पर सभी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपना वैक्सीनेशन करवाया।

वक्त निकालकर कराया वैक्सीनेशन

सेकेंड फेज के मॉपराउंड में किसी ने सोचा नहीं था कि इतने भारी पैमाने पर वैक्सीनेशन होगा। सभी डेली रूटीन वर्क से वक्त निकालकर अपना वैक्सीनेशन करवाने के लिए बूथ पर पहुंच गए। सदर तहसील में काम करने वाले रजिस्ट्रार कानूननगो उमेश प्रसाद द्विवेदी बताते हैं कि उनके व्यवस्तता के बाद भी उन्होंने अपने डेली रूटीन वर्क से आधे घंटे का वक्त निकालकर अपना वैक्सीनेशन करवाया। दिनेश कुमार ने भी अपने बूथ पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाया। जिला अस्पताल के संक्रमण विभाग में बनाए गए बूथ पर जबरदस्त लाइन लगी रही।

25 व 26 फरवरी की तैयारियों में जुटा विभाग

वैक्सीनेशन के दौरान कई फ्रंट लाइन वर्कर्स के मोबाइल पर मैसेज नहीं मिलने के कारण दिक्कतें बढ़ गईं। ऐसे में कंडीशन में बूथ पर पहुंचकर फ्रंट लाइन वर्कर्स ने अपने-अपने नाम सर्च किए। उसके बाद आईडी दिखाकर वैक्सीनेशन करवाया। सीएमओ डॉ। सुधाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि मॉपअप राउंड में छूट हुए फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए एक और मौका 25 फरवरी को दिया जाएगा, जबकि इसी दिन उन हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज दी जाएगी, जिन्होंने 28 जनवरी को पहली डोज ली थी। वहीं 29 जनवरी को जो पहले डोज वाले लाभार्थी थे, उन्हें 26 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी सभी बूथों की निगरानी करते रहे। जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एसी श्रीवास्तव, जिला महिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। माला कुमारी सिन्हा शामिल रहीं।

अब तक हुए टीकाकरण फीसदी में

22 फरवरी - 107

19 फरवरी - 100.47

18 फरवरी - 90

15 फरवरी - 38.7

12 फरवरी - 42.4

11 फरवरी -40.3

5 फरवरी - 70.7

4 फरवरी - 70

29 जनवरी - 82.4

28 जनवरी - 77.3

22 जनवरी - 70.83

16 जनवरी - 51

फ्रंट लाइन वर्कर्स के मॉपअप राउंड वैक्सीनेशन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोचा नहीं गया था कि कोविड वैक्सीनेशन 107 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। यह हम सबके लिए बड़ी उपलब्धि है।

- डॉ। सुधाकर प्रसाद, पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive