- कोरोना को चार मरीजों ने दी मात, दो की हुई मौत

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर में एक बार फिर कोरोना के 109 केस आने के बाद से हड़कंप मच गया है। वहीं, मात्र चार मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि, दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। गोरखपुर में कुल 1539 केस हो चुके हैं। जबकि, 744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला अस्पताल में तैनात कोविड-19 के प्रभारी डॉ। राजेश कुमार ने बताया कि प्राइवेट पैथालोजी में कोरोना की जांच कराकर वापस लौटे दो संक्रमित मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन उन्हें वीर बहादुर सिंह स्पो‌र्ट्स कॉलेज भेज दिया गया। लोगों से अपील है कि वे घर में रहें व मास्क का इस्तेमाल करें।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 758

स्वस्थ हुए -744

मौत - 37

कुल केस - 1539

शनिवार के अपडेट्स

स्वस्थ हुए -04

मौत - 02

नए केस - 109

इन जगहों से आए केसेज

मियां बाजार - 01

रसूलपुर से -01

तारामंडल से -01

हिमायूंपुर उत्तरी से -02

शाहपुर से -01

तहसील सदर से -03

बसंतपुर से -01

फर्टिलाइजर से -02

पुलिस लाइन में -01

जटाशंकर से -04

क्राइम ब्रांच से -02

मिर्जापुर से -02

छोटेकाजीपुर से -01

बिछिया -10

बेतियाहाता से -02

इस्माइलपुर से -03

दीवान बाजार से -01

हूमायुंपुर से - 07

मियां बाजार से -01

राजेंद्रनगर से -01

साहबगंज से -01

सिटी मॉल से -01

सिविल लाइंस में -03

सिविल कोर्ट में -01

उर्दू बाजार में -01

गणेश पुरम से -01

गंगाटोला में -01

जोगराबाजार में -01

निकट अशोका गैस गोदाम -02

मोहद्दीपुर में -01

मानस विहार कॉलोनी में -01

नई बाजार में -01

बशारतपुर में -01

शास्त्री चौक में -01

नरसिंहपुर में -01

मैत्रीपुरम में -01

हुसैननगर में -01

सिटी में -67

बांसगांव में -04

बड़हलगंज में -06

भटहट में -01

फर्टिलाइजर में -02

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में -06

हरसेवकपुर में -01

चिलुआताल में -01

चौरीचौरा में -01

गोला में -01

खोराबार में -05

पिपराईच में -09

पिपरौली में -02

अन्य - 03

रूरल एरिया में - 42

कुल - 109

Posted By: Inextlive