GORAKHPUR : मेट्रो सिटी की तर्ज पर सिटी को भी हाईटेक किया जा रहा है. क्राइम कंट्रोल करने के लिए हर तरह से हाईटेक सिस्टम का यूज किया जा रहा है. इसी क्रम में सिटी में हर चौराहे तिराहे संदिग्ध और खास प्लेस पर सीसी कैमरे लगाने का तैयारी की जा रही है. गोरखपुर सिटी के हर कोने को कैमरे के जद में लिया जा रहा है ताकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह रहे. केवल क्राइम ही नहीं बल्कि ट्रैफिक और पुलिस व्यवस्था से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम का सॉल्युशन मिल सकता है. हालांकि दूसरी तरफ यह भी सवाल है कि जब सिटी में चार सीसी कैमरे डिपार्टमेंट नहीं संभाल पा रहा है तो इसने सारे कैमरे का यूज और उसके कंट्रोल कैसे करेगा?


125 निगाहें रखेंगी नजरसिटी में 47 चौराहे और 35 तिराहे है जबकि सिटी में 125 सर्विलांस सीसी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। ये कैमरे चौराहे और तिराहे के अलावा सिटी के हर संदिग्ध जगह, मेन मार्केट, स्पेशल मूवमेंट पर लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैमरे कहां-कहां लगाए जाएंगे इसका सर्वे भी लगभग पूरा हो चुका है और शासन ने एक लिस्ट भी जारी कर दी।रिलायंस इंफो कंपनी से टाईअप सिटी में इतने बड़े स्तर पर सीसी कैमरे लगाए जाने के लिए शासन ने रिलायंस इंफो कंपनी से टाइअप किया है। इसके लिए कंपनी सर्वे भी करेगी। इसने बड़े स्तर पर कैमरे लगाने के बाद उसके लिए कंट्रोलरूम बनाया जाएगा। वहीं से सिटी में एक साथ कैमरे ऑपरेट होंगे। गोरखपुर के अलावा लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, बनारस, झांसी, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मुज्जफरनगर में भी लगाए जाएंगे।


स्पेशल है सर्विलांस सीसी कैमरे

कानून व्यवस्था और अपराध पर कंट्रोल पाने पुलिस को दिन प्रतिदिन हाइटेक किया जा रहा है। पहले पुलिस डिपार्टमेंट को कंप्यूटर, इंटरनेट से जोड़ा गया और अब सर्विलांस सीसी कैमरे से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसका मकसद है कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना और क्राइम पर कंट्रोल करना। क्रिमिनल्स के साथ-साथ चौराहों पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी भी कैमरे की जद में कैद होंगे, ताकि उनकी हरकतों पर निगाह रखी जा सके और पुलिस की छवि को सुधारा जाए।

Posted By: Inextlive