-स्वस्थ हुए महज 9 लेकिन नए कोरोना के मरीज 128, कुल हो गए 1797

-इलाज हो रहे कोरोना के दो मरीजों ने तोड़ा दम, जबकि 9 मरीज ही स्वस्थ हुए

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में प्रतिदिन कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 128 नए केस आने से फिर आंकड़ा बढ़ गया। आंकड़ा बढ़ने से जहां गोरखपुराइट्स के दिल की धड़कने बढ़ गईं। वहीं, दो मरीजों की मौत हो गई है। जबकि, मात्र नौ मरीज ही स्वस्थ होकर घर जा सके। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं।

हंगामा के बाद किया बीआरडी रेफर

नंदानगर स्थित टीबी अस्पताल में एडमिट आदित्य त्रिपाठी की तबीयत सीरियस होने पर तमीरदार प्रिंस समेत परिवार के सदस्यों के हंगामा करने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। प्रिंस ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को बताया कि टीबी अस्पताल के डॉक्टर व नर्स और एसआईसी की तरफ से मरीज व परिजन का रवैया ठीक नहीं है। मरीज व तीमारदार के साथ दु‌र्व्यवहार किया जाता है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 980

स्वस्थ हुए -775

मौत - 42

कुल केस - 1797

सोमवार का अपडेट्स

कोरना को दिए मात -09

मौत - 02

नए केस - 128

सिटी में - 99

रूरल एरिया में -29

इन जगहों से आए केसेज

रामजानकारी नगर -01

शाहपुर में -04

महेवा -03

बेतियाहाता - 01

रेलवे हॉस्पिटल में -06

तारामंडल में -01

मियां बाजार में -03

बेनीगंज में -01

जटेपुर में -02

इस्माइलपुर में -04

निजामपुर में -01

शेषपुर में -03

पादरीबाजार में -03

कृष्णा नगर में -04

रोडवेज में -02

घोष कंपनी में -02

महेव न्यू कॉलोनी में -01

कलेक्ट्रेट परिसर में -05

तरंग में -01

राजघाट में -01

धर्मशाला में -01

चकसा हुसैन में -01

गोरखनाथ क्षेत्र में -04

देवरिया बाइपास -04

मोहद्दीपुर में -01

दिव्य नगर में -01

राजेंद्रनगर पूर्वी में -01

राप्तीनगर में -01

पीटीएस गोरखपुर में -25

मैत्रीपुरम में -04

अलीनगर में -01

रसूलपुर में -01

सूरजकुंड में -02

नरसिंहपुर में -01

गायत्रीपुरम में -01

शास्त्रीपुरम में -01

सिटी में - 99

बड़हलगंज में -01

भटहट में -03

चारगांवा में -06

बीआरडी में -02

गोला में -02

कौड़ीराम में -01

पिपराइच में -01

पिपरौली में -05

अन्य - 08

रूरल एरिया में -29

कुल - 128

वर्जन।

गोरखपुर में मंगलवार को 128 केस आए। कुल 1797 केस हो चुके हैं। जबकि, 42 की मौत हो चुकी है। 775 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive