दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवíसटी की ओर से कोविड महामारी की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए निशुल्क कोविड जांच शिविर प्रशासनिक भवन पर लगाया गया। इसमें यूनिवíसटी के टीचर्स, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड जांच की गई। पूरे दिन चले जांच शिविर के दौरान कुल 130 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन किया गया है। आगे भी शिविर का आयोजन कर सभी लोगों की जांच कराई जाएगी। कोविड संक्रमण से बचने एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता के लिए यूनिवर्सिटी के एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स और एनएसएस के समन्वयकों को अपनी कार्ययोजना देने का निर्देश दिया है। एनसीसी, रोवर्स-रेंजर्स और एनएसएस के वालंटियर्स के द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों की रिपोर्ट अब प्रतिदिन यूनिवíसटी की ओर से संकलित कराकर शासन को भेजी जाएगी। जांच शिविर में एनसीसी की समन्वयक प्रो। विनीता पाठक आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive