गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आठ दिन के भीतर कोरोना मरीजों की संख्या 396 पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना के 145 नए मरीज मिले हैं. संक्रमितों में आरपीएफ के 36 जवान समेत दो निजी डॉक्टर समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे शामिल हैं. चिंता की बात यह है कि इसमें 85 प्रतिशत लोग एक-दूसरे से संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि कई मरीजों की ट्रेवेल हिस्ट्री है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में रजही कैंप के 36 जवान एक साथ संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से कैंप में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि कैंप में मौजूद और जवानों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके अलावा बिछिया के पीएसी कैंप में भी दो जवान पॉजिटिव मिले हैं। जबकि चिलमापुर और एसएसबी कैंप के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा एम्स के करीब 12 लोग, चिलमापुर का 90 साल का बुजुर्ग, एसएसबी फर्टिलाइजर केदो, राजेंद्र नगर के एक ही परिवार के तीन, अलीनगर की 32 वर्षीय महिला अपने चार साल के बेटे संग संक्रमित मिली है। 121 केस शहर से


सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संक्रमितों में 121 गोरखपुर शहर के रहने वाले हैं। जबकि 24 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन संक्रमितों के मिलने के बाद से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहली और दूसरी लहर मिलाकर 59839 हो गई है। इसमें 58595 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 848 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 396 पहुंच गया है। अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।13 मासूम हुए संक्रमण का शिकार

कोरोना का असर इस बार मासूमों पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि इस बार मासूम संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को 13 मासूम कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक 32 वर्षीय महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ संक्रमित मिली है। इनके अलावा चार, तीन, सात, 11, छह, चार, आठ, नौ, पांच, आठ वर्ष के मासूम संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive