हेल्थ डिपार्टमेंट में तबादला किए गए डॉक्टरों को अब रिलीव करना शुरू कर दिया गया है. सीएमओ कार्यालय से दो एडिशनल सीएमओ समेत 14 डॉक्टर ट्रांसफर हुए हैं. इन सभी को बुधवार को रिलीव कर दिया गया. इन डॉक्टरों का चार्ज भी दूसरे डॉक्टरों को दे दिया गया है. अब सीएमओ कार्यालय में प्रशासनिक कार्य के लिए डॉ एके चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी, अस्पताल रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी डॉ। एके सिंह को दी गई है। जिला अस्पताल से आठ डॉक्टरों का तबादला हुआ है। बुधवार को सभी डॉक्टरों को तबादले के पत्र के साथ शासनादेश पकड़ा दिया गया। जिला अस्पताल में बुधवार को एक डॉक्टर रिलीव हो गए हैं। माना जा रहा कि बाकी बचे डॉक्टर भी गुरुवार तक रिलीव हो जाएंगे। महिला अस्पताल में बरकरार रहेगा संकट महिला अस्पताल में दोनों डॉक्टर अवकाश पर चले गए हैं। दोनों रेडियोलॉजिस्ट है। अस्पताल प्रबंधन दोनों डॉक्टरों को शासनादेश देकर गुरुवार को रिलीव करने के फिराक में है। सीएमओ कार्यालय से तबादला हुए आठ क्लर्कों को बुधवार को रिलीव कर दिया गया। उनकी जगह आए चार क्लर्क को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिला अस्पताल से तीन नर्सों और एक लैब टेक्नीशियन को भी रिलीव कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive