GORAKHPUR:

कोरोना के जहां पिछले 24 घंटे में 165 नए मामले आए हैं। वहीं एक भी मौत का आंकड़ा नहीं आया। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना का कहर जारी है। अब तक गोरखपुर में कुल 13694 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। जबकि 252 की मौत हो गई है। सिटी में कोरोना के 89 व रूरल में 58 केस सामने आए। सीएमओ ने बताया कि प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल की तरफ से डाटा फीडिंग का काम धीमी गति से किए जाने का सिलसिला जारी है। गोरखपुर में अब तक कुल 15605 के हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना की जांच पहले की तरह लगातार जारी है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1659

स्वस्थ हुए -13694

मौत - 252

कुल केसेज - 15605

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 165

कोरोना को मात दिए -80

मौत - 00

सिटी में नए केस - 89

रूरल में -58

सिटी में - 89 के

शाहपुर क्षेत्र में -14

गोरखनाथ क्षेत्र में -13

कोतवाली में -05

कैंट में - 22

रामगढ़ताल में -09

गुलहरिया में -10

चिलुआताल में - 02

राजघाट में -11

तिवारीपुर में -03

रूरल में -58 केस

बांसगांव में - 01

भटहट में -02

ब्रह्मपुर में -03

कैंपियरगंज में - 04

चारगांवा में -18

जंगल कौडि़या में -10

खजनी में -01

खोराबार में -03

पिपराइच में -05

सहजनवां में -05

सरदारनगर में -04

गोला में -01

ऊरूवा में -01

अन्य -18

कुल केस -165

कोरोना के 165 नए मामले आए। जबकि 80 ने कोरोना को मात दिया। 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई। अब तक गोरखपुर में 13694 ने कोरोना को मात दिया है। कुल केस 15605 हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive