- रेलवे हॉस्पिटल व बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कराए गए एडमिट

GORAKHPUR: गोरखपुर में डेली कोरोना के केसेज सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना के 18 नए मामले आए। सिटी के रेलवे हॉस्पिटल में जहां कोरोना पेशेंट्स का इलाज चल रहा है, वहां एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं सिटी मॉल के बगल में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से सिविल लाइंस एरिया में रहने वालों के बीच डर समा गया है। वहीं गगहा विकास खंड के विभिन्न गांवों में भी छह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इस प्रकार बुधवार को गोरखपुर में कोरोना के 18 नए मामले आए। जबकि एक भी मरीज बुधवार को डिस्चार्ज नहीं किए गए। बीआरडी मेडिकल कालेज और रेलव हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड मिलाकर कुल 107 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें एसिम्टोमैटिक व सिम्टोमैटिक दोनों टाइप के मरीज एडमिट हैं। अब कुल केस 361 हो चुक हैं। 13 की मौत भी हो चुकी है।

मुंबई से आए थे कोरोना मरीज

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है। चूंकि मूवमेंट बढ़ चुका है ऐसे में केस बढ़ना तय है। लेकिन रिकवरी भी हो रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। बृजेश बरनवाल ने बताया कि सोमवार को 40 लोगों सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उसमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो लोग बेलकुर, दो गोरखपुरवा, एक देवकली, एक ठठौली में पाए गए। यह सभी मुंबई से आए थे।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 107

स्वस्थ हुए -241

मौत -13

कुल केस - 361

बुधवार को यहां से आए केस

कूड़ाघाट - 1

रेलवे हॉस्पिटल - 1

महेवा जंगल - 1

फुटहवा इनार - 1

लक्ष्मीपुर भैसारी - 1

बरदाद - 3

राजकीय महिला शरणालय - 1

सिटी मॉल के पास - 1

मझगांवा खजनी - 1

जटेपुर - 1

गगहा - 6

कुल - 18 केस

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ने तय हैं। जैसे ही लैब से पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आती है, हॉट स्पॉट बनाए जाने से लगाए मरीज को आईसोलेशन वार्ड में एडमिट कराने का प्रोसेज शुरू हो जाता है।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive