- 45 वर्ष से उपर के 4443 को पहली व 2231 को लगाई गई दूसरी डोज

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह है। हर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में जुटा हुआ है। इसी क्रम में बुधवार को 47 बूथ पर कुल 8506 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 1832 ऐसे युवा रहे जो 18 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं और उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। जबकि 45 वर्ष से उपर के 4443 को फ‌र्स्ट डोज व 2231 को सेकेंड डोज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि बूथ पर हो रहे भीड़ को देखते हुए जल्द ही बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 18 वर्ष से उपर वालों से अपील है कि वह सिर्फ जिला अस्पताल या जिला महिला अस्पताल को ही न सलेक्ट करें। बल्कि बाकी के पीएचसी-सीएचसी पर बूथ बनाए गए हैं। वहां भीड़ कम है। वहां आसानी से वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

05 मई को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 47

टारगेट - 10000

फस्त्र्ट डोज - 4443

सेकेंड डोज - 2231

18 वर्ष से ऊपर - 1832

टोटल - 8506

कोविड वैक्सीनेशन के लिए आने वाले दिनों में बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शासन से जैसी गाइडलाइन आएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वैक्सीनेशन प्रतिशत ठीक है। लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर आ रहे हैं। जो पहले से रजिस्ट्रेशन करवाकर आएगा। उसी का वैक्सीनेशन भी होगा।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive