- होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वस्थ होने का शुरू हो चुका है सिलसिला

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर में पॉजिटिव और रिकवरी केस में उन्नीस बीस का अंतर रह गया है। कभी पॉजिटिव केस आगे हो रहा है तो कभी रिकवरी। मंगलवार को कोरोना के 195 नए केस सामने आए। वहीं, 92 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। जबकि, तीन मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2067 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1935 मरीजों का इलाज रहा है।

बीआरडी और जिला अस्पताल फिर संक्त्रमित

बीआरडी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल पूरी तरह से कोरोना संक्रमित हो चुका है। कामकाज भी प्रभावित होने लगे हैं। ऐसे में मैन पावर भी कम हो चुकी है। सिटी में जहां पांच मोबाइल वैन व 11 अर्बन सीएचसी पर कोरोना सैंपल की जांच तेज गति से चल रही है। वहीं जगह-जगह सैंपलिंग होने से केसेज भी खूब आ रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 6 केस आने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। एडिशनल सीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। घर से निकलें तो मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1935

स्वस्थ हुए -2067

मौत -72

कुल केस -4074

नोट - इसमें होम आइसोलेशन वाले मरीज भी शामिल हैं।

मंगलवार को आए केसेज

पीएसी कैंप - 02

मोहद्दीपुर में -01

बहरामपुर में -01

तारामंडल में -05

बशारतपुर में -05

राप्तीनगर में -02

शाहपुर में -09

बिलंदपुर में -01

विकास नगर में -02

कूड़ाघाट में -08

दीवानी कचहरी में -01

10 नंबर बोरिंग में -01

जेल रोड में -01

गोरखनाथ क्षेत्र में -03

बिलंदपुर में -01

हुमांयूपुर में -14

दीवान बाजार में -01

कलेक्ट्रेट परिसर में -01

राजेंद्र नगर में -01

दुर्गाबाड़ी में -01

मोहद्दीपुर में -03

बैंक रोड में -01

डेयरी कॉलोनी में -01

सिविल लाइंस में -03

100 बेड टीबी अस्पताल में -01

जाफरा बाजार में -01

गीता प्रेस में -01

अलीनगर में -01

सिंधी कॉलोनी में -01

अलहदादपुर में -01

महादेवपुरम में -01

तुर्कमानपुर में -01

बुद्ध विहार में -01

रूस्तमपुर में -03

नसीराबाद में -01

बेतियाहाता में -01

शक्तिनगर में -01

ग्रीन सिटी फेज टू में -01

जिला चिकित्सालय में -01

राजघाट में -01

खूनीपुर में -01

सदर में -01

नथमलपुर में -01

सूरजकुंड में -02

बड़हलगंज में -14

भटहट में -18

कैंपियरगंज में -04

बीआरडी में -06

चारगांवा में -22

गोला में -01

खोराबार में - 26

पिपरौली में --2

सहजनवां में -01

सरदारनगर में -01

उरुवा में -01

अन्य - 07

कुल - 195

वर्जन

गोरखपुर में कोरोना के 195 नए केस आए हैं। अभी 1935 का इलाज चल रहा है और 2067 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 72 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार गोरखपुर में कुल 4074 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ

Posted By: Inextlive