गोरखपुराइट्स को इलेक्ट्रिक बसों का सफर सुहाना लगने लगा है. बड़ी संख्या में लोग कम सस्ते किराये में इलेक्ट्रिक बसों से आवागमन कर रहे हैं. इसीलिए तो इलेक्ट्रिक बसों की चार दिन में दो लाख से अधिक की कमाई हुई हैं. अब पब्लिक को और बेहतर सुविधा देने के लिए एटीएम और गूगल पे के माध्यम से भी टिकटों का पेमेंट लेने की तैयारी है. पैसेंजर्स के हित में यह व्यवस्था अगले महीने शुरू हो सकती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी में निर्धारित तीन रूटों पर 15 बसों का संचालन किया जा रहा है। चार दिन में बस से 20,120 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। वहीं, बसें 10,076.6 किमी की दूरी तय कर 2,02,149 रुपए की कमाई कर चुकी हैं। सुबह 5.30 बजे से महेसरा स्थित बस डिपो व चार्जिंग स्टेशन से अलग-अलग रूटों के पैसेंजर्स को बैठाया जा रहा है। चार्जिंग बस स्टेशन के नोडल अधिकारी महेंद्र पांडेय ने बताया, पैसेंजर्स की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। कुछ पैसेंजर्स के पास खुदरा कैश न होने की वजह से दिक्कत हो रही है। इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। जिससे वह अपने एटीएम या गूगल-पे और फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। फैक्ट फाइल


डेट टिकटों की बिक्री किमी। किराया रकम (रुपए में)30 दिसंबर 2021 3947 2468.4 37937 31 दिसंबर 2021 5660 2558.6 56713

01 जनवरी 2022 5432 2469.4 53492 02 जनवरी 2022 5081 2580 54007 वर्जन शहर में सिटी सेवा संचालित होने से पैसेंजर्स को काफी सहूलियत मिल रही है। धीरे-धीरे पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। अभी सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही पैसेंजर्स को ऑनलाइन किराया देने की सुविधा भी मिलने लगेगी। महेंद्र पांडेय, नोडल अधिकारी गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

Posted By: Inextlive