- फातिमा हॉस्पिटल में भी मिला एक और संक्रमित

- रविवार को मिले 20 नए केस, कुल 436 हुई केस की तादाद

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को गोरखपुर में आई 437 सैंपल्स की जांच में कोरोना संक्रमण के 20 नए केस सामने आए हैं। इसमें रेलवे हॉस्पिटल में पांच और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि फातिमा हॉस्पिटल में भी एक और कोरोना संक्रमण का केस मिला है। इन 20 नए केस के साथ गोरखपुर में अब संक्रमितों की संख्या 436 पहुंच चुकी है। सभी संक्रमितों के घर से 250 एरिया को सील कर हॉट स्पॉट क्रिएट किया जा रहा है, वहीं इन स्थानों पर लोगों की आवाजाही बैन करने के साथ ही ऑनलाइन डिलेवरी की व्यवस्था की जा रही है।

14 ने दी कोरोना को मात

गोरखपुर में जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं धीरे-धीरे संक्रमित कोरोना को मात देकर अपने घरों को भी लौट रहे हैं। रविवार को 14 पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया गया। इन डिस्चार्ज मरीजों के बाद अब गोरखपुर में स्वस्थ हुए लोगों को आंकड़ा 282 पहुंच चुका है। 141 का बीआरडी मेडिकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, एयरफोर्स हॉस्पिटल और लखनऊ में इलाज चल रहा है।

यहां मिले संक्रमित

रेलवे हॉस्पिटल - 5

फातिमा हॉस्पिटल - 1

तिवारीपुर - 1

शिवाजीनगर बड़गो रोड - 1

महेवा चुंगी राजघाट - 1

गीता प्रेस रोड - 1

गोला - 6

बेलघाट - 1

खजनी - 1

पिपरौली - 1

सहजनवां - 1

स्टैटिस्टिक

कुल केस - 436

स्वस्थ हुए - 282

एक्टिव केस - 141

मौत - 13

कहां कितने मरीज भर्ती

बीआरडी मेडिकल कॉलेज - 43

रेलवे हॉस्पिटल - 92

एयरफोर्स - 2

लखनऊ - 2

अन्य - 2

वर्जन

गोरखपुर में रविवार को 437 सैंपल्स की रिपोर्ट आई है, इसमें 417 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 20 पॉजिटिव केस मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 436 हो गई है।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive