शहर के बड़े हिस्से को जलभराव से राहत देने के लिए गोड़धोइया नाले को पक्का बनाया जाएगा. हाल ही में इसके प्रस्ताव में परिवर्तन कर नाले पर 21 पुल बनाने का फैसला भी किया गया है. इन पुलों के निर्माण पर 53.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. प्रस्ताव में बदलाव के बाद नाला सड़क निर्माण का खर्च करीब 108 करोड़ रुपए बढ़ गया है. 244 की जगह अब करीब 352.86 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पुल बनाने से नाला के लिए कुछ कम जमीन अधिग्रहीत करनी होगी जिससे मुआवजे की रकम में कमी आने से कुल बजट करीब 20 करोड़ रुपए कम हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोड़धोइया नाले पर पहले करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपए जमीन व मकान के मुआवजे के रूप में निर्धारित किया गया था लेकिन प्रस्ताव बदलकर पुल शामिल करने के बाद एलाइनमेंट (संरेखण) में बदलाव आ गया है और अपेक्षाकृत कम जमीन की जरूरत पड़ रही है। अब मुआवजे के रूप में 572.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा नालागोड़धोइया नाला का लंबाई करीब 10 किलोमीटर (9.68 किमी) है। नाला निर्माण माता महाकाली मंदिर शाहगंज से शुरू होगा और कैंट रेलवे स्टेशन के पास इसका अंतिम छोर होगा। इसे 20 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। नाले के दोनों ओर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 5.5 मीटर चौड़ाई में आरसीसी सड़क होगी और 4.5 मीटर चौड़ाई में इंटरलाकिंग एवं अन्य सौदर्यीकरण कराया जाएगा। प्रारंभिक बिन्दु पर नाले की गहराई 1.5 मीटर एवं अंतिम बिन्दु पर 2.75 मीटर होगी।
गोड़धोइया नाले पर यहां बनाए जाएंगे पुलस्थान लेनदीपू शहीद मूर्ति दोपीएसी गेट तीनमैत्रीपुरम दोजेल बाईपास रोड दो


गोड़धोइया पुल तीनदुर्गा जी मंदिर आदित्यपुरी दोफातिमा अस्पताल बाईपास दोजागृति नगर दोक्रिसेंट एकेडमी के निकट शाहपुर एकशिव मंदिर एकनोट - इसके अतिरिक्त रेलवे के तीन पुल चौड़े किए जाएंगे और एक लेन के पांच पुल, एवं दो लेन के तीन पुल और बनाए जाएंगे।गोड़धोइया नाले के प्रस्ताव में परिवर्तन किया गया है। नाले पर 21 पुल बनाए जा रहे हैं। उनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। यातायात के अनुसार अलग-अलग चौड़ाई निर्धारित की गई है। इससे एलाइनमेंट में भी कुछ परिवर्तन हो रहा है, जिससे कुल लागत में करीब 20 करोड़ रुपए की कमी आ रही है। जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।प्रेम रंजन सिंह वीसी,जीडीए

Posted By: Inextlive