अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं में मुन्ना भाई की धरपकड़ की खबरें आती थीं लेकिन अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की नजर से भी मुन्ना भाई बच नहीं पा रहे. आप सोच रहे होंगे कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कैसे मुन्ना भाइयों को पकड़ सकता है तो आपको बता दें ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए मूल अभ्यर्थी की जगह किसी और को बैठाने के मामला प्रकाश में आया है. डीटीआई चरगांवा से दो दिन में 210 ड्राइविंग लाइसेंस रिजेक्ट किए गए हैं. 2 दिन में सिर्फ 70 लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए हैं. जबकि 280 अभ्यर्थियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, नई व्यवस्था के तहत अनलिमिटेड लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी एक दिन में ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन टेस्ट देना होता है, लेकिन अभ्यर्थी टेस्ट देने के लिए मुन्नाभाई का सहारा ले रहे हैं। यह मामला अब सिस्टम में लगे कैमरे के जरिए पकड़ में आ रहा है। इसी का नतीजा है कि दो दिन में करीब 280 अभ्यर्थियों ने घर बैठे लैपटॉप, डेस्कटॉप, जनसुनवाई केंद्र या साइबर कैफे से सारथी पोर्टल पर टेस्ट दिया, लेकिन सिर्फ 70 अभ्यर्थी को ही लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए। पूछे जाते हैं 15 क्वेश्चन
नई व्यवस्था के तहत टेस्ट में 15 वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी को 9 मिनट में 9 सही सवाल करने होते हैं। पास होने के लिए अभ्यर्थी को एक आवेदन पर तीन बार टेस्ट का मौका मिलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो दूसरा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दूसरे आवेदन पर भी अभ्यर्थी को तीन मौके मिलेंगे। टेस्ट के बाद अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर परिणाम पहुंच जाएगा। इस कारण रिजेक्ट हुए डीएल केस-1: राजेश्वर भारती (अप्लीकेशन नंबर 2687908922) ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया।


केस-2: राजेश (अप्लीकेशन नंबर 2507682622) के नाम से दो बार अप्लाई हो गया। लाइसेंस बनवाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया। केस-3: अखिलेश (अप्लीकेशन नंबर 2657740222) ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया। टेस्ट के दौरान सिस्टम का कैमरा लाइव हो जाता है, जो टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने तक ऑन रहता है। लगभग 70 परसेंट अभ्यर्थी की जगह दूसरे व्यक्ति टेस्ट दे रहे हैं, जिसे सिस्टम ही फेल कर दे रहा है। राघव कुशवाहा, आरआई

Posted By: Inextlive