-रेलवे के आइसोलेशन वार्ड, टीबी अस्पताल में किया गया आइसोलेट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर में लगातार कोरोना बम फूट रहा है। शुक्रवार को फिर एक साथ 211 केस आने से हड़कंप मच गया है। वहीं, 14 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गोरखपुर में कोरोना के केसेज 3194 हो चुके हैं। हालांकि सीएमओ कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी कोरोना से जुड़े अपडेट्स कोरोना वार्ड से ही दे रहे हैं। हेड पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 25 लोग संक्रमित पाए गए

निपाल लॉज में नहीं हो रही जांच

निपाल लॉज में कोरोना जांच बंद हो गई है। लेकिन सिटी के नए 26 हॉस्पिटल में कोरोना की जांच के साथ-साथ इलाज की सुविधा मुहैया करा दी गई है। अब जांच और इलाज दोनों दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। ।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1480

स्वस्थ हुए -1005

मौत -69

कुल केस -3194

यहां से आए केसेज

गोरखनाथ में -07

नंदानगर में -02

राप्तीनगर में -08

बिछिया में -10

अंधियारीबाग में -01

बसंतपुर में -02

जिला अस्पताल में -01

रोडवेज में -02

खूनीपुर में -02

हुमांयूपुर में -02

शाहपुर में -01

बशारतपुर में -11

इलाहीबाग में -01

जाफरा बाजार में -02

कालेपुर में -01

तारामंडल में -01

हेड पोस्ट ऑफिस में -25

राजेंद्र नगर में -03

गीता वाटिका में -02

अस्थाई जेल में -04

मोहद्दीपुर में -03

नथमलपुर में -01

पहाड़पुर में -01

सिधारीपुर में -01

दीवान बाजार में -01

झारखंडी में -01

जंगल सालिकराम में -01

चरण लाल चौक पर -01

बेतियाहाता में -05

चांदपुरी कॉलोनी में -01

दिलेजागपुर में -01

पैडलेगंज में -01

वार्ड नंबर 58 में -01

आर्यनगर में -01

सिविल लाइंस में -01

शास्त्रीपुरम में -01

राजनगर - 01

इस्माइलपुर में -01

त्रिलोकपुर में -01

मियां बाजार में -02

रूस्तमपुर में -01

चुन्नीपुर में -01

रायगंज में -01

पुराना गोरखपुर में -03

शास्त्री नगर में -01

जटेपुर में -01

सदर में -01

बांसगांव में -08

बड़हलगंज में -01

भटहट में -06

कैंपियरगंज में -08

बीआरडी में -05

चारगांवा में -10

गगहा में -01

गोला में -01

जंगल कौडि़या में -01

पाली में -01

पिपराइच में -10

पिपरौली में -11

सहजनवां में -02

सरदारनगर में -02

अन्य - 19

कुल - 211

वर्जन

गोरखपुर में कोरोना के 211 नए केस आए हैं। 1480 का इलाज चल रहा है और 1005 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, 69 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार गोरखपुर में 3194 केस हो चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive