-पांच स्टूडेंट आल इंडिया रैंक 1000 के अंदर हासिल की पोजिशन

GORAKHPUR: एमएमएमयूटी के 212 स्टूडेंट ने आईआईटी दिल्ली द्वारा नेशनल लेवल पर आर्गनाइज एग्जाम ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2020 में क्वालीफाई किया है। इसमें एमएमएमयूटी के सभी डिपार्टमेंट्स केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एवं मैकेनिकल के स्टूडेंट्स शामिल हैं।

पांच स्टूडेंट ने लहराया परचम

एमएमएमयूटी के पांच वर्तमान और एक पूर्व स्टूडेंट ने 1000 के अंदर रैंक हासिल कर अपना परचम लहराया है। जिसमें केमिकल इंजीनियरिंग के कनिष्क पांडेय ने 564 वां, नीतीश कुमार गुप्ता ने 886वां, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के हेमकेश सिंह ने 618वां, क्षत्रिय रौनक सिंह ने 883वां जबकि कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तुषार शैली ने 970वां रैंक हासिल किया।

एक्स स्टूडेंट ने हासिल की 261वां रैंक

2019 में बी टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र रहे अंकित सिंह को पूरे देश में 261वां रैंक मिला है। वहीं, यूनिवर्सिटी के 62 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1001 से 5000 में अपना जगह सुनिश्चित किया है। यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिग डिपार्टमेंट के सबसे ज्यादा 57 ने गेट एग्जाम क्वालिफाई किया है। जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिग डिपार्टमेंट के 47, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 41 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 31, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 28 और केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 10 छात्र सफल हुए हैं।

Posted By: Inextlive