GORAKHPUR: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24 नए केस सामने आए हैं। जबकि 44 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। राहत भरी खबर यह रही कि किसी भी कोरना संक्रमित की जान नहीं गई। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सिटी में 13 व रूरल एरिया में 07 नए केसेज सामने आए हैं। सीएमओ ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए रेलवे स्टेशन व कचहरी बस स्टेशन पर कैंप के दौरान यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। कुछ लोग सैंपलिंग से पीछे हट रहे हैं, लेकिन उन्हें जागरुक कर कोरोना जांच कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 322 ऐसे संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें होम आइसोलेशन वाले संक्रमित भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 19299 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 322 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के 20057 केस हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स -

एक्टिव केस - 436

स्वस्थ हुए - 19299

मौतें - 322

कुल केसेज - 20057

नोट: इसमें होम आईसोलेट मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में 13 केस -

शाहपुर- 01

गोरखनाथ- 02

कैंट - 10

रूरल में 07 केस

उरुवा -01

चरगांवा -03

खोराबार -03

अन्य - 04

कुल केस - 24

Posted By: Inextlive