करीब पांच महीने पहले जेल गए इनामी बदमाश मनोज साहनी उर्फ टमाटर पर एक बार फिर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा है. इसके पहले लूट के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जेल में रहते ही उस पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हो पाती उससे पहले ही वह जमानत पर बाहर निकल गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।रामगढ़ताल पुलिस ने अब गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित होने पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा है।पांच माह पहले किया था अरेस्ट


चिलुआताल थाना एरिया के नकहा नम्बर एक केवटहिया वार्ड नम्बर दो निवासी मनोज साहनी उर्फ टमाटर पर 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत रामगढ़ताल पुलिस ने कार्रवाई की है। कैंट पुलिस ने पांच महीने पहले शातिर बदमाश मनोज साहनी उर्फ टमाटर को कचहरी साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था। उसके जेल में रहते पुलिस गैंगेस्टर की कार्रवाई नहीं कर पाई थी, इससे वह जमानत पर निकल गया और एक बार फिर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मनोज साहनी उर्फ टमाटर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता है। टमाटर और उसके साथी एक संगठित गिरोह चलाते थे। जोकि नेपाल के व्यापारियों की रेकी कर उन्हें भारत की सीमा में कदम रखते ही लूट लेते है। कई लूट की वारदातों में इस गैंग ने हत्या भी की है।4 अप्रैल को की थी लूट

4 अप्रैल को रुस्तमपुर के रहने वाले शैलेंद्र मिश्र को भी टमाटर और उसके साथियों ने मिलकर लूट लिया था। शैलेंद्र अपने कुछ जानने वाले लोगों 4.60 लाख रुपए उधार लेकर बलदेव प्लाजा से अपने घर रुस्तमपुर जा रहे थे। इस बीच रुस्तमपुर स्थित उसके घर के पास से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए थे। उसके खिलाफ चिलुआतल, गोरखनाथ, रामगढ़ताल और कैंट में करीब 9 केस लूट, डकैती, हत्या का प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive