कोविड संक्रमण की जांच में मंगलवार को सात डॉक्टर्स समेत 267 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत की बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार कम और स्वस्थ होने की बढ़ रही है. 390 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी. इसकी वजह से जिले में सक्रिय पेशेंट्स की संख्या 2081 से घटकर 1958 हो गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो): संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कालेज के पांच, एम्स के एक व एक प्राइवेट डाक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 13, एम्स में छह, पीएसी कैंप बिछिया में तीन, खाद कारखाना में 11, रेलवे स्टेशन पर छह यात्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र भटहट में छह व पिपराइच में दो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार में दो कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहद्दीपुर व गोविंदपुर पाली में एक-एक परिवार के तीन-तीन सदस्य, तारामंडल स्थित रेल विहार व सहारा इस्टेट में एक-एक परिवार के दो-दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 64915 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 62105 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 852 की मौत हो चुकी। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive