गोलघर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग को कॉमर्शियल बनाने का काम शुरू हो गया है. यहां भूतल प्रथम तल एवं द्वितीय तल मिलाकर करीब 28 दुकानें व एक बड़ा हाल बनाया जाएगा. गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की ओर से टेंडर जार कर दिया गया है और एक महीने बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोलघर में जाम की समस्या समाप्त करने के लिए जलकल भवन के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया है। 29.11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्किंग का संचालन नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। इस परियोजना में व्यावसायिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया था। इसी से पार्किंग के संचालन का खर्च भी निकाला जाएगा और संबंधित विभाग को आय भी होगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यहां व्यावसायिक निर्माण की अनुमति मिल चुकी है। 18 दुकानें बनाई जाएंगी
जीडीए के सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि भूतल पर 18 दुकानें बनाई जाएंगी। इतने ही क्षेत्रफल में प्रथम तल पर 10 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। द्वितीय तल पर एक हाल बनाने की योजना है। मल्टीलेवल पार्किंग में विद्युतीकरण के लिए करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका भी प्रस्ताव बन चुका है। पार्किंग को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 38 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।नगर निगम करेगा आवंटन पर फैसला


जीडीए की ओर से दुकानों का निर्माण किया जाएगा। उसके बाद उसके आवंटन को लेकर नगर निगम फैसला करेगा। दुकान के आवंटन की क्या प्रक्रिया होगी, कितना किराया वसूल किया जाएगा, यह भी निगम को ही तय करना है। निर्माण पूरा करने के बाद प्राधिकरण निगम को पार्किंग पूरी तरह से ट्रांसफर कर देगा।मल्टीलेवल पार्किंग में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दुकानों के निर्माण के लिए बजट मिल गया है। इसका टेंडर भी जारी किया गया है। जल्द ही दुकानों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।- प्रेम रंजन सिंह वीसी, जीडीए

Posted By: Inextlive