गोरखपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को गोरखपुर जिले में 281 नए केस आने के बाद से कुल एक्टिव केसेस की संख्या 1082 हो गई. कोरोना के केसेज एक हजार पार होने के बाद से पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. डीएम विजय किरण आनंद ने बताया यूपी सरकार द्वारा निर्धारित पाबंदी के आदेशानुसार एक हजार से अधिक सक्रिय मामले होने पर रात का कफ्र्यू अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बजाय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो) उन्होंने बताया कि 'मास्क नहीं तो खरीदारी नहींÓ नियम को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सिटी के डिफरेंट एरिया में अभियान चलाना शुरू कर दिया है। व्यापारी संगठनों से अपील की है कि वह किसी भी दशा में बिना मास्क के न तो फ्यूल दें और ना ही कोई सामान दें। इसको सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। दरअसल, राज्य के जिन जिलों में कोरोना के 1,000 एक्टिव केस हो जाएंगे। वहां सिनेमा, जिम, स्पा, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।संभावित थर्ड वेव की दहशत


कोरोना की संभावित थर्ड वेव का प्रकोप तेजी से बढ़ते देख अब गोरखपुराइट्स के बीच दहशत बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में आए कोरोना के नए केसेज में झरना टोला, एयरफोर्स और रजही क्षेत्र में संक्रमण का प्रसार दो गुनी स्पीड से हो रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज व एम्स के हॉस्टल व आवासीय कॉलोनी में संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है। बीआरडी में बढ़ता जा रहा संक्रमण

मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मिले। यहां सात डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र और कर्मचारियों समेत 33 लोग संक्रमित मिले। एयरफोर्स स्टेशन नंदानगर के 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें कई जवान शामिल हैं। इन संक्रमितो में पिता-पुत्री भी शामिल हैं। रजही स्थित रेलवे सुरक्षा विशेष बल के शिविर में लगातार चौथे दिन भी संक्रमित मिले। मंगलवार को यहां 16 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व यहां 120 संक्रमित मिल चुके हैं। एम्स में दो डॉक्टर और छह एमबीबीएस छात्रों के साथ 15 लोग संक्रमित मिले हैं। झरना टोला में नौ, रायगंज में एक ही परिवार के चार, आरपीएफ रेलवे कॉलोनी में चार, सिविल कोर्ट में पांच, ट्रेन से आने वाले आठ यात्री, डीआईजी बंगला के सामने की कॉलोनी व रामजानकी नगर में दो-दो, एमएमएमयूटी में छात्रा समेत चार संक्रमित मिले हैं। गीडा स्थित एक फैक्ट्री में चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। खाद कारखाना में तीन कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सिविल कोर्ट में 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सेनेटाइजेशन के चलते बुधवार को कोर्ट बंद रहेगी। बिहार के कोविड पेशेंट की मौत

मंगलवार को मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हो गई। वह बिहार के सासाराम के रहने वाले थे। इससे पहले बड़हलगंज निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जिला जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा 50 वर्षीय बंदी भी संक्रमित मिला है। वह झंगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सासाराम निवासी मृतक का विवरण अपने यहां नहीं दर्ज करेगा। फैक्ट फाइल 60,533 संक्रमित अब तक जिले में मिले 58,602 संक्रमित हुए स्वस्थ 849 संक्रमितों की अब तक हुई मौत 281 पॉजिटिव मंगलवार को मिले हैं 1082 एक्टिव केस वर्तमान में जिले में हैं

Posted By: Inextlive