कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में सात डॉक्टर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र जिला न्यायालय कार्यालय के पांच कर्मी समेत चार बच्चे शामिल हैं. इसके बाद से एक्टिव केस का आंकड़ा 2686 पहुंच गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में प्राइवेट हॉस्पिटल के तीन और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर समेत एमबीबीएस के कई छात्र, रेलवे कारखाना के दो कर्मी संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा संक्रमितों में एम्स के कई कर्मी भी शामिल हैं। संक्रमितों में राप्ती नगर में एक ही परिवार के चार लोग, सूरजकुंड में एकही परिवार के पांच लोग, झरना टोला के एक ही परिवार के छह लोग, बशारतपुर एक ही परिवार के पांच लोग, पादरी बाजार और आवास विकास कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन- तीन लोग, सहारा स्टेट में एक ही परिवार के तीन लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रेलवे स्टेशन पर मिले 15 संक्रमित


इनके अलावा दूसरे शहर से आने वाले पैसेंजर्स के रेलवे स्टेशन पर किए गए जांच में 15 से अधिक यात्री भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संक्रमितों में 256 शहर और 42 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इन पेशेंट्स के मिलने के बाद जिले में संक्रमित पेशेंट्स की संख्या पहली और दूसरी लहर मिलाकर 62292हो गई है। इसमें 58756 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 850 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 2686 पहुंच गया है। अपील की है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

ओपीडी में मिल रहे लगातार पॉजिटिवजिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स की ओपीडी में लगातार कोरोना संक्रमित पेशेंट मिल रहे हैं। रविवार को तीनों जगहों पर 35 से अधिक मरीज अलग-अलग विभागों की ओपीडी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 90 प्रतिशत पेशेंटस को सर्दी-जुकाम और बुखार था। इसके अलावा इमरजेंसी में भी पेशेंटस के मिलना का सिलसिला जारी है। -62292 कुल पॉजिटिव केस-298 रविवार को पाए गए पॉजिटिव केस -58756 स्वस्थ्य हुए पेशेंट्स -850 कुल मृत्यु -2686 एक्टिव केस

Posted By: Inextlive