59 बूथ पर 4488 को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

GORAKHPUR: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लगातार हेल्थ डिपार्टमेंट अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर जूझ रहा हेल्थ डिपार्टमेंट वैक्सीनेशन बूथ कम कर किसी तरह काम चला रहा है। यही वजह रही कि मंगलवार को टीकाकरण के लिए कुल 59 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 4488 का टीकाकरण हुआ। 3092 को जहां पहला और 1396 को दूसरी डोज दी गई। आईओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन खत्म जो थोड़ी बहुत बची भी थी, वह भी खत्म हो गई है। अब डिमांड भेजा गया है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी। उसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज पांडेय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जितनी वैक्सीन उपलब्ध थी, उसके हिसाब से बूथ बनाए गए थे।

20 अप्रैल को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 59

टारगेट - 5900

फ‌र्स्ट डोज - 3092

सेकेंड डोज - 1396

टोटल - 4488

कोविड वैक्सीनेशन जारी है। जहां जितनी डोज बची रहती है। वहां से मंगा लिया जाता है। उसके हिसाब से बूथ बनाए जाते हैं। वैक्सीन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive