- सभी नए कोरोना पेशेंट्स को रेलवे हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

GORAKHPUR: कमिश्नर ऑफिस, कलेक्ट्रेट कैंपस व सदर तहसील में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को कमिश्नर ऑफिस, एलआईयू ऑफिस सहित विभिन्न जगहों से 36 नए केस सामने आए। वहीं कलेक्ट्रेट कैंपस को दो दिनों तक कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है। कमिश्नर के आदेश पर हर इंप्लॉइ की कोरोना जांच हो रही है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 36 कोरोना के केसेज आए। कुल 790 केस हो चुके हैं। इसमें से 439 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 334 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि कोरोना से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

एलआईयू ऑफिस में पहुंचा कोरोना

कोरोना ने अपने पांव अब एलआईयू ऑफिस समेत एसएसपी ऑफिस में पसार दिए हैं। एलआईयू ऑफिस में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने बताया कि कोरोना की जांच जहां पहले 700-800 होती थी। वहीं अब 1400 से ऊपर जांच पहुंच चुकी है। ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग से ट्रेस कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 334

स्वस्थ हुए - 439

मौत - 17

कुल केस - 790

इन जगहों से आए केस

पुलिस लाइन - 1

रहमतनगर - 4

राजघाट - 1

मिर्जापुर - 2

रामजानकी नगर - 1

स्टार हॉस्पिटल - 1

तहसील सदर - 1

शास्त्री नगर - 1

कमिश्नर ऑफिस - 1

मूक बधिर विद्यालय, हुमायूंपुर - 3

बशारतपुर - 1

शाहपुर - 1

जटेपुर - 1

एलआईयू ऑफिस - 1

गोरखनाथ - 1

रेलवे हॉस्पिटल - 3

कोतवाली - 1

रौनीयारी मोहल्ला - 1

निकट देवकी गैस गोदाम - 1

सिधारीपुर -1

पिपराइच - 1

सहजनवां - 1

खोराबार - 1

भटहट - 1

उरुवा - 2

बांसगांव - 1

पिपरौली - 1

कुल - 36

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। कुल 36 केसेज आए हैं, लेकिन 439 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में कुल 790 केस हो चुके हैं। वहीं अब तक 17 की मौत हो चुकी है।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive