एसटीएफ गोरखपुर के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड

साइबर सेल में तैनात सीसीओ शशिशंकर और शशिंकात को सिल्वर

GORAKHPUR: जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में अहम भूमिका निभाने वाले जोन के 14 पुलिस कर्मचारियों को डीजीपी सम्मान दिया गया है। रिपब्लिक डे पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सभी पुलिस कर्मचारियों को सम्मान सौंपेंगे। एसटीएफ यूनिट गोरखपुर के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड, कांस्टेबल दुर्गेश को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह और चालक परशुराम को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। डीजीपी ऑफिस से जारी लिस्ट के अनुसार गोरखपुर जोन से पुलिस कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इनमें एसटीएफ के अलावा गोरखपुर साइबर सेल में तैनात एसआई महेश चौबे, कांस्टेबल शशिकांत जायसवाल और शशिशंकर राय को प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया गया है। वहीं दोनों कांस्टेबल ने साइबर जालसाजों पर शिकंजा कसते हुए सैकड़ों लोगों का पैसा उनके खाते में लौटवाने में मदद की थी। गोरखपुर जोन के गोंडा में तैनात कांस्टेबल अरुण यादव, संतकबीरनगर जिले में तैनात मुनीर अहमद, बस्ती जिले में जयहिंद यादव, पंकज यादव, अजय कुमार यादव, आदित्य पाण्डेय, संतोष यादव तथा देवरिया जिले में तैनात सुधीर कुमार मिश्र, विमलेश सिंह को भी प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से नवाजा गया है। गोरखपुर जिले से मोहम्मद हसीन (एसआई एलआईयू) और बलराम त्रिपाठी (एसआई) को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है।

Posted By: Inextlive