- रोहिन और राप्ती में लगातार बढ़ रहा है पानी, चढ़ाव से बढ़ रही है मुसीबत

- नेपाल में लगातार हो रही बारिश से पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त बढ़ा है वॉटर लेवल

GORAKHPUR: नेपाल का पानी एक बार फिर गोरखपुर और आसपास के इलाकों की परेशानी बढ़ाने लगा है। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही से नदियां उफान पर हैं। हालत यह है कि आसपास के पांच में से चार स्टेशंस पर नदियों ने लाल निशान पार कर लिया है, जबकि एक नदी वॉर्निग लेवल के ऊपर बह रही है। इसके पानी में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसमें सरयू, राप्ती और रोहिन लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

अयोध्या पुल और तुर्तीपार सभी खतरे से ऊपर

गोरखपुर की नदियों का वॉटर लेवल घाघरा में बाढ़ का पानी बढ़ने से भी चढ़ जाता है। इस वक्त अयोध्या पुल और तुर्तीपार भी खतरे के निशान के ऊपर नदी बह रही है। मुखलिसपुर में कुआनो खतरे के निशान के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। हालांकि, यहां पर यह नदी स्थिर है। वहीं बर्डघाट में राप्ती और त्रिमुहानी घाट में रोहिन नदी ने लाल निशान के ऊपर हैं और इन सभी नदियों में चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

रविवार शाम 4 बजे तक नदियों का वॉटर लेवल

नदी जगह डेंजर लेवल करंट लेवल

घाघरा अयोध्या पुल 92.73 मीटर 93.14 मीटर

घाघरा तुर्तीपार 64.01 मीटर 64.70 मीटर

राप्ती बर्डघाट 74.98 मीटर 76.34 मीटर

रोहिन त्रिमोहिनीघाट 82.44 मीटर 84.15 मीटर

कुआनो मुखलिसपुर 78.65 मीटर 77.51 मीटर

जिले के 171 गांव प्रभावित

गोरखपुर और आसपास में नदियों का जलस्तर बढ़ने से जिम्मेदारों की टेंशन बढ़ गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से 171 गांव पानी में डूब गए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 248 नांव लगाकर लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा सदर तहसील में नावें लगी हैं। बांसगांव में 17, खजनी में 14 और चौरीचौरा में 12 नाव लगाई गई है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 16 नाव अध्योध्या से भी मंगवाई गई हैं।

बाढ़ हाईलाइट्स -

1,78,280 प्रभावित आबादी

6,70000 हेक्टेयर प्रभावित एरिया

86 क्रियाशील बाढ़ चौकी

प्रभावित गांव और लगी नाव

तहसील ----- प्रभावित गांव ---- नाव

सदर -------- 40 --------- 113

सहजनवां -------- 32 -------- 17

गोला - 53 -------------- 48

खजनी - 18 ------------ 14

कैंपियरगंज - 13 ----------- 27

बांसगांव - 9 ------------- 17

चौरीचौरा - 6 ----------- 12

मेडिकल सर्विस -

मेडिकल टीम बनी - 192

इलाज किया - 8103

क्लोरीन की गोली - 88,243

ओआरएस पैकेट - 15,232

वर्जन

बाढ़ की वजह से अब तक 171 गांव प्रभावित हैं। फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए यहां रेस्क्यू के लिए 248 नाव लगाई गई हैं। 192 मेडिकल टीम भी एक्टिव हैं। एनडीआरएफ, आरआरसी और पीएसी की टीम भी लगाई गई हैं।

- राजेश कुमार सिंह, एडीएम एफआर, प्रभारी आपदा प्रबंधन

Posted By: Inextlive