सिटी का ट्रैफिक पूरी तरह से बेपटरी है. कदम-कदम पर जाम लग रहा है. 'सरकार लगातार सख्त रहे लेकिन बीते दिनों जब वनमंत्री दारा सिंह चौहान जाम में फंसे और उन्हें अपनी बैठक स्थगित करनी पड़ी तो अधिकारी कुछ अलर्ट हुए. असलियत यह है कि पैडलेगंज से बेहतियाता तक 1.7 किलोमीटर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जाने में 27 मिनट लगे. वजह सिर्फ और सिर्फ जाम. शहर को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों का प्लान कागजों के बाहर नहीं निकला. आलम यह है कि शहर जाम की चपेट में है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के करीब 40 स्पॉट में अक्सर जाम रहता है। सिटी का ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारने के लिए एक बार फिर से मंथन शुरू हुआ है। एडीजी अखिल कुमार ने एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग कर नए सिरे से प्लान तैयार करने को कहा है। सोमवार को इसका ट्रायल किया जाएगा। प्रयोग सफल होने पर यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। गुरुवार को एसपी सिटी सोनम कुमार ने मेन रोड्स पर बैरियर लगाकर लेफ्ट टर्न फ्री कराया। 28 स्थानों पर जाम के अलग-अलग कारण - सीएस चौराहा से मोहद्दीपुर के बीच सड़क पर खड़ी बस के कारण जाम।- सड़क किनारे नगर निगम की पार्किंग में हर साल में बसों को खड़ा करने की व्यवस्था का सुझाव दिया गया है।- सिटी में लगातार बढ़ रहे जाम, कूड़े के ढेर और स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण वजह है।


- बरगदवां में बोरे की फैक्ट्री व हरिजन बस्ती वाले क्षेत्र में ज्यादा है कूड़े का ढेर जिसकी वजह से लगता है जाम।- महुई सुघरपुर में आजाद चौक, जंगल बेनीमाधव नंबर एक शिव मंदिर महेसरा पुल के पास गंदगी का ढेर।इन प्लेसेज पर है ज्यादा एनक्रोचमेंट- सलेमपुर उर्फ मुगलपुर में मिट्टी का ढेर।

- मेडिकल कालेज गेट की दोनों पटरियों पर ठेला, एम्बुलेंस, गाडिय़ां खड़ी होने के कारण लगता है जाम। - मोहरीपुर चौराहा पर ठेला से अतिक्रमण- खोराबार में थाने के पास लोक निर्माण .विभाग की मिट्टी, रानीडीहा चौराहा पर ठेला से अतिक्रमण।- तरंग पुल के नीचे प्राथमिक विद्यालय के पूरब पटरी पर गिट्टी व मलबा।- भगत चौराहा तारामंडल में ठेला व पटरी दुकानदारों से जाम।- महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक व दो में ठेला वालों से जाम। इन रोड्स पर सबसे ज्यादा एनक्रोचमेंट- छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज। - छात्रसंघ चौराहे से फिराक गोरखपुरी। - फिराक गोरखपुरी से बेतियाहाता चौराहे तक। - बेतियाहाता चौराहे से अलहदादपुर।- बेतियाहाता चौराहे से शास्त्री चौक तक। - शास्त्री चौक से घोष कंपनी तक। - घोष कंपनी से नखास चौक तक। - नखास चौक से बक्शीपुर तक। - बैैंक रोड से बक्शीपुर तक। - बैैंक रोड से विजय चौक तक। - विजय चौक से जटांशकर चौक तक। यहां अक्सर लगता है जाम मोहद्दीपुर चौराहा रेलवे बस स्टेशनअग्रसेन तिराहा बैंक रोड गोरखनाथ, धर्मशाला बाजार रेलवे स्टेशन रोड गोलघर काली मंदिर कूड़ाघाट तिराहाकुसम्हीं बाजार कस्बा मोड़ बरगदवां चौराहा खजांची चौक पादरी बाजार असुरन चौक धर्मशाला ओवरब्रिज, असुरन की तरफ टीपी नगर नौसढ़ चौक फलमंडी चौराहापैडलेगंज

एचएन सिंह चौराहा गोलघर मार्केट शास्त्री चौक बेतियाहाता चौराहा आंबेडकर चौक छात्रसंघ चौराहा साहबगंज मंडी, रेती चौक रोड अलीनगर मार्केट बक्शीपुर चौराहा पांडेयहाता नवंबर में भी बनी थी योजना, पर नहीं दिखा एक्शन इसके पूर्व नवंबर माह में भी नई व्यवस्था के ट्रायल को लेकर अफसरों ने उत्साह दिखाया था, लेकिन वीआईपी मूवमेंट की वजह से कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। 17 सड़कों पर या तो वन-वे किया जाना था या बड़े वाहनों की नो एंट्री अथवा रूट डायवर्जन की तैयारी थी, लेकिन कोई भी काम नहीं हो सका। अब चल रही ये तैयारी, सुधार की गुजांइश शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नए तरीके से तैयारी चल रही है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सुधार के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने सोमवार तक नए सिरे से व्यवस्था बहाल करने को कहा है। - जाम के लिए लोकल पुलिस भी जिम्मेदार होगी। - दुकान, नर्सिंग होम और अन्य फर्म के लोग अपने सामने प्राइवेट गार्ड से ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे। - बिना सूचना दिए कंस्ट्रक्शन वर्क कराने पर ठेकेदार काम रोक दिया जाएगा।
- कंस्ट्रक्शन वाली जगह पर ठेकेदार अपने गार्ड लगाकर ट्रैफिक रेगुलेट करें। - नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को मौके पर ही लॉक कर दिया जाए। - कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसों के लिए कुसम्हीं बाजार और देवरिया से आने वाली बसों के लिए रामनगर कडज़हां में स्टॉपेज बनाया जाए। वर्जनट्रैफिक जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। चौराहों पर बाईलेन बनाई जा रही है। डिवाइडर के कट्स भी बंद किए गए हैं। वन- वे सहित अन्य व्यवस्था को लागू किया जाएगा। जाम लगने वाली जगहों को चिन्हित करके उन स्थानों पर कार्रवाई जारी है। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive