GORAKHPUR:

कोविड वैक्सीनेशन के थर्ड फेज के दूसरे राउंड में कुल 507 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। विभाग ने 400 लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया था। लाभार्थियों में उत्साह के आगे हेल्थ डिपार्टमेंट ने किसी को वापस करने के बजाय उनका टीकाकरण किया। इस प्रकार देर शाम तक हुए टीकाकरण का लक्ष्य 127 प्रतिशत तक पहुंच गया।

आज 30 बूथ पर लगेगा टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक के बीमार व 60 वर्ष से उपर के सीनियर सिटीजन का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 30 बूथ पर टीकाकरण होगा। रूरल एरिया के 19 सीएचसी-पीएचसी, अर्बन एरिया के सात सीएचसी-पीएचसी व चार प्राइवेट हास्पिटल में बूथ बनाए गए हैं। प्राइवेट हास्पिटल में लगाए जाने वाले टीका का 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से पेमेंट करना होगा।

4-5 मार्च को सेकेंड डोज

सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने बताया कि एक मार्च को उद्घाटन सत्र था। उन्होंने बताया कि 4 व 5 मार्च को वैक्सीनेशन की डेट निर्धारित किया गया है। इस दौरान 4-5 फरवरी को वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को सेकेंड डोज भी दी जाएगी।

अब तक हुए टीकाकरण फीसदी में

3 मार्च - 127

01 मार्च - 120.3

26 फरवरी - 104.3

25 फरवरी - 93.5

19 फरवरी - 100.47

18 फरवरी - 90

15 फरवरी - 38.7

12 फरवरी - 42.4

11 फरवरी -40.3

5 फरवरी - 70.7

4 फरवरी - 70

29 जनवरी - 82.4

28 जनवरी - 77.3

22 जनवरी - 70.83

16 जनवरी - 51

थर्ड फेज के दूसरे राउंड में चार बूथ पर टीकाकरण हुआ। कुल 127 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। सीनियर सिटीजन व कोमार्विड वाले पेशेंट्स का वैक्शीनेशन किया गया। एक मार्च को हुए टीकाकरण से ज्यादा बुधवार को टीकाकरण हुआ।

- डॉ। सुधाकर प्रसाद, पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive