GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है कि गोरखपुर में कोरोना के नए केसेज 50 के नीच ही हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के जहां 46 नए केस सामने आए, वहीं 39 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। जबकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 40 वर्षीय संक्रमति ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सिटी में 25 और रूरल एरिया में 17 नए केसेज सामने आए हैं। मोबाइल वैन के जरिए रेलवे स्टेशन व कचहरी बस स्टेशन पर कैंप के दौरान यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 323 ऐसे संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें होम आइसोलेशन वाले संक्रमित भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 19338 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 323 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के 20103 केस हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -442

स्वस्थ हुए - 19338

मौतें - 323

कुल केसेज - 20103

नोट: इसमें होम आईसोलेट मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में 25 केस

शाहपुर- 08

गोरखनाथ- 04

कोतवाली-02

कैंट - 07

राजघाट -01

रामगढ़ताल -02

तिवारीपुर -01

रूरल में 17 केस

ऊरवा - 02

पिपरौली में -01

गोला -01

खोराबार -03

चरगांवा -07

ब्रह्मपुर -02

जंगलकौडि़या - 01

अन्य - 04

कुल केस - 46

Posted By: Inextlive