कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. तीसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 476 कोविड पॉजिटिव पेशेंट पाए गए हैं. इसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है. इससे पूर्व 14 जनवरी को सर्वाधिक 458 संक्रमित मिले थे. संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 12 डॉक्टर और शेल्टर होम के 22 बच्चे शामिल हैं. हालांकि इन सबके बीच राहत की बात यह है कि 378 पेशेंट्स ने कोरोना को मात दी है. अब एक्टिव पेशेंट्स की संख्या 2208 से बढ़कर 2305 पहुंच गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। संक्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कॉलेज छह, सीएमओ कार्यालय के एक डॉक्टर, एम्स और प्राइवेट हॉस्पिटल के दो-दो डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा कॉलेज के आठ एमबीबीएस के छात्र भी पॉजिटिव मिले हैं। शेल्टर होम में हुई जांच में एक साथ 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। एम्स में इलाज कराने आए चार मरीज, पादरी बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के दो कर्मी, रेलवे स्टेशन पर हुई जांच में आठ यात्री, जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आए पांच पेशेंट्स में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।एक-एक परिवार के चार-चार लोग


वहीं, दीवान बाजार, मोहद्दीपुर रेलवे कॉलोनी, राप्तीनगर, तिवारीपुर, शक्तिनगर कॉलोनी, तारामंडल में एक-एक परिवार के चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 63944 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 60788 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 851 की मौत हो चुकी है। उन्होंने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। दो दर्जन से अधिक बच्चे संक्रमित मिले

संक्रमण का असर बच्चों पर ज्यादा होने लगा है। लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को आई रिपोर्ट में दो दर्जन से अधिक बच्चे संक्रमित मिले हैं। शेल्टर होम में एक साथ 25 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें केवल तीन ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हैं। अन्य की उम्र एक साल से लेकर 15 साल के बीच है। इनके अलावा जंगल कौडिय़ा, सिंहोरिया, मुबारकपुर, दिव्यनगर, हरिसेवकपुर, पादरी बाजार के रहने वाले मासूम संक्रमित मिले हैं। इनकी उम्र एक वर्ष, सात, नौ, दो, 11 और 12 हैं। इससे पूर्व दो दिन के अंदर 30 से अधिक बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं।स्टैटिस्टिक - कुल पॉजिटिव केस -63944 24 घंटे में मिले पॉजिटिव केस -476 स्वस्थ्य हुए पेशेंट्स -60788 कुल मृत्यु की संख्या -85124 घंटे में हुई मृत्यु -01एक्टिव केसों की संख्या -2305

Posted By: Inextlive