जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर डीएम विजय किरन आनंद ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में हेल्थ डिपार्टमेंट और संबंधित विभागों के साथ मीटिंग की. साथ ही वैक्सीनेशन के फस्र्ट डोज ले चुके लोगों को सेकेंड डोज लगाने के लिए संबंधित अफसरों की जिम्मेदारियां तय की. साथ ही उन्होंने फस्र्ट और सेकेंड डोज के गैप को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का टारगेट भी तय किया है जिससे कि जल्द से जल्द गैप कंप्लीट हो जाए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कहा कि जिले में जो फस्र्ट डोज ले चुके हैं और अगर उन्होंने सेकेंड डोज नहीं ली है, तो ऐसे लोगों को अवेयर किया जाएगा। अफसरों की तरफ से उन्हें जागरुक करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाई जानी है। इससे गोरखपुर जिले में शत प्रतिशत लोगों को कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। डीएम ने कहा कि दिए गए लक्ष्यों को संबंधित विभाग शत-प्रतिशत पूरा कर अवगत कराएंगे। जिससे कोरोना वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत लगाने का ओडीएफ किया जा सके। यह तभी संभव है जब दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए संबंधित अफसर पूरा करेंगे। बैठक में अपर सीएमओ डॉ। एसएन त्रिपाठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। अभय नारायण मिश्रा, सुनीता पटेल आदि मौजूद रहे। -348808 कुल वैक्सीनेशन टार्गेट -3131540 फस्र्ट डोज -1956441 सेकेंड डोज -113490 15 से 17 वर्ष -5201471 कुल वैक्सीनेशन किया जा चुका है
-50 हजार फस्र्ट व सेकेंड डोज के गैप को पूरा करने के लिए प्रतिदिन लक्ष्य सेकेंड डोज लगाने के लिए तय जिम्मेदारी बीएस-20000डीआईओएम-10000उच्च शिक्षा-5000समाज कल्याण-5000डीआरडीए-5000कृषि विभाग-5000

Posted By: Inextlive