कोरोना वारियर्स पर बढ़ा खतरा, हॉस्पिटल्स और पुलिस विभाग में 8 नए संक्त्रमित

कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों ने 24 घंटे के भीतर तोड़ा दम

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में कोरोना का कहर जारी है। तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के शुक्रवार को 50 नए केस आए। जबकि 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। इस तरह जिले में 957 केस हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को तीन मरीज की मौत हो गई।

कोरोना ने सिटी से लेकर ग्रामीण एरिया तक तेजी के साथ पांव पसारना शुरू कर दिया है। सिटी में कोरोना के 34 मामले आए। वहीं रूरल एरिया में 16 केस आए। शहर से आए कोरोना के नए मामले में एसएसपी कंपाउड, एसएपी ऑफिस समेत रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना के नए मामले शामिल हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब तक 498 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -437

स्वस्थ हुए - 498

मौत - 22

कुल केस -957

इन जगहों से आए केसेज

बिलंदपुर से -01

बसंतपुर से - 01

गोरखनाथ से - 01

रेलवे हॉस्पिटल से -02

पांडेयहाता से - 01

कोतवाली से -01

सदर से -05

जटाशंकर -01

तिवारीपुर से -01

हांसूपुर से -02

धर्मपुर से -01

रामनगर से -01

मियां बाजार से - 01

इस्माइलपुर से -01

कालेपुर से -01

साहबगंज से-01

एसएसपी कंपाउंड से - 01

एसएसपी ऑफिस से - 01

मियां बाजार से -01

कैंट थाना से - 01

पुलिस लाइन -02

मोहद्दीपुर से- 03

रामनगर से -01

आजादनगर से -01

उरूवा से -02

सहजनवां से -02

पिपराइच से -2

खजनी से -01

कौड़ीराम से - 02

राप्तीनगर से -01

मानीराम से -01

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से -01

कैंपियरगंज से -02

ब्रह्मपुर से -02

कुल -50

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। 50 केसेज आए हैं, लेकिन 498 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में कुल 957 केस हो चुके हैं। वहीं अब तक 22 की मौत हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive